Monday, 18 January 2016


कोढ़ से "(खा)ज तक" नाम के चैनल पर कल सुमीत अवस्थी नामक कौआ कल भागवत जी की खिल्ली उड़ाते हुए पूछ रहा था - कि "मुझे समझ नहीं आता कि "भारत" और "इण्डिया" में क्या अंतर है?"
मैं अवस्थी को समझाने की कोशिश करता हूँ... -
अमेरिका में २००४ में ९५,००० बलात्कार हुए, जबकि भारत में २००४ में १८,००० बलात्कार हुए| २०१० में अमेरिका में यह संख्या घटकर ८४,००० बलात्कार पर आई, जबकि भारत में यह संख्या बढ़कर २२,००० हो गई.
आया कुछ समझ में...??? नहीं आया...
"खाज-तक" के ज्ञानी कर्ताधर्ताओं...- यदि तुम लोगों में इतनी अक्ल होती तो कल ही समझ जाते, कि मोहन भागवत जी जिस तरफ इशारा कर रहे थे, वह यही था कि - "अमेरिका से आने वाला पश्चिमी संस्कृति का जो रेला "इण्डिया" का निर्माण कर रहा है, वह असली और बड़ा खतरा है..."| कैसा विरोधाभास है कि सुमीत अवस्थी सहित कई स्वयंभू विद्वान, "मीडिया में बढ़ती अश्लीलता" पर संगोष्ठी में भी भाग लेते हैं... smile इमोटिकॉन smile इमोटिकॉन

smile इमोटिकॉन
smile इमोटिकॉन

No comments:

Post a Comment