बंगाल कीआग बिहार पहुची पूर्णिया के बायसी थाना पर हमला :
पुलिस की गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले , दीवार को भी गिरा दी
http://www.bhaskar.com/
पुलिस की गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले , दीवार को भी गिरा दी
http://www.bhaskar.com/
पूर्णिया. स्वयंभू हिंदू कार्यकर्ता कमलेश तिवारी के बयान के विरोध में गुरुवार को जुलूस निकाला गया। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने बायसी थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। करीब पांच सौ लोगों ने थाने पर हमला कर बाहर खड़ी तीन गाड़ियों के शीशे और हेडलाइट तोड़ डाले।
उपद्रवकारियों ने थाने के गेट के पास की दीवार को भी गिरा दी। उसके बाद सभी थाने के अंदर घुस गए और बिजली के बोर्ड और कुछ फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया। जिस समय थाने पर हमला हुआ, उस समय वहां मुंशी के अलावा एक चौकीदार मौजूद था।
उपद्रवकारियों ने थाने के गेट के पास की दीवार को भी गिरा दी। उसके बाद सभी थाने के अंदर घुस गए और बिजली के बोर्ड और कुछ फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया। जिस समय थाने पर हमला हुआ, उस समय वहां मुंशी के अलावा एक चौकीदार मौजूद था।
पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में द्वेषपूर्ण बयान के विरोध में इसी महीने वजूद में आई इस्लामिक काउंसिल बायसी ने गुरुवार को दारुल उलूम मुफ्तियाजम मदरसा हरेरामपुर से जुलूस निकाला था। जुलूस तीन किलोमीटर चलकर बायसी चौक पर समाप्त हुआ। बायसी चौक पर उन्होंने कमलेश तिवारी का पुतला फूंका और नारेबाजी की। इसके बाद एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया और जुलूस को समाप्त कर दिया गया। जुलूस का नेतृत्व बायसी के पूर्व विधायक मो. रुकनुद्दीन कर रहे थे।
बायसी चौक से लोग जब लौट रहे थे, उसी समय 12:20 बजे असामाजिक तत्वों ने बायसी थाने पर हमला कर दिया। खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
नुकसान की भरपाई काउंसिल करेगी
बायसी चौक से लोग जब लौट रहे थे, उसी समय 12:20 बजे असामाजिक तत्वों ने बायसी थाने पर हमला कर दिया। खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
नुकसान की भरपाई काउंसिल करेगी
घटना पर इस्लामिक काउंसिल बायसी के अध्यक्ष मो. इस्माइल ने कहा कि कुछ लोगों ने इस्लाम पर धब्बा लगाया है। इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हमले में जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई काउंसिल करेगी। काउंसिल प्रशासन के साथ है।
No comments:
Post a Comment