Saturday, 23 January 2016

NIA और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को दी गयी आज़ादी का देन है की ..पिछले दो माह से ऐसा कोई दिन नहीं गया जब .ISIS या ISI ..के समर्थको की गिरफ्तारी न हुयी हो ...और इनका नेटवर्क तोड़ ..लोगो के ..जीवन ..रक्षा की ..साधुवाद ...पर कमजोर .आतंक विरोधी .कानून .से ..ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते ...

.................................................................................................................
13 साल पर M.Sc, 15 साल पर Ph.D के साथ भारत की यंगेस्ट डबल ग्रेज्युएट बनी "सुष्मा वर्मा" ....! नरेन्द्र मोदी ने दिया गोल्ड मेडल !!
.
सुषमा वर्मा के पिता BBAU यूनिवर्सिटी (लखनऊ) में  सफाईकर्मी थे, जिन्हें बाद में सुपरवाइजर बना दिया गया. सुषमा ने वहीं युनि से सबसे कम उम्र में माइक्रो बायोलाजी से M.Sc.और फिर Phd में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. कल BBAU यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया..!!
.
सुषमा को 11साल की की उम्र में मेट्रिक की परीक्षा में टॉप करने पर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल कर सम्मानित किया जा चुका हैं

No comments:

Post a Comment