Wednesday 27 January 2016

Shubhendu Shekhar
भारती सिंह ने ये किस्सा सुनाया ।
विषय था ,
मोदी जी के आने के बाद सरकार के काम करने के तरीके में किस तरह का बदलाव आया है ।
भारती CISF में उच्च पद पे नौकरी में रही हैं और लखनऊ , दिल्ली , जोधपुर और जम्मू Airport की security इंचार्ज रही हैं ।
उन्होंने Prime Minister के तौर पे अटल जी का ज़माना भी देखा है और मनमोहन सिंह का भी । और अब मोदी जी का देख रही हैं ।
उस जमाने में जब अटल जी लखनऊ के सांसद थे तो PM होते जब लखनऊ आते तो Airport पे उतरते । पूरा protocol होता ।
पूरा सरकारी अमला ........ लाव लश्कर ........ तामझाम .......... इसके लिए catering की व्यवस्था वही airport का ही एक caterer करता था ।
उन दिनों वहाँ लखनऊ में अटल जी की एक visit पे caterer का बिल बन जाता था एक से डेढ़ लाख रु तक का ।
Congress के जमाने में यदि सोनिया जी या PM आते तो बिल 10 लाख के ऊपर चला जाता था ।
मोदी जब से PM बने हैं , 4 या 5 बार कश्मीर दौरा कर आये हैं ।
जम्मू श्रीनगर कटरा और लेह लद्दाख आते जाते रहते हैं ।
एक बार जम्मू
उतरे थे ।
Caterer का बिल बना सिर्फ 3500 रु ।
वो भी CISF और Air India ने pay किया क्योंकि उनके स्टाफ के लिए चाय नाश्ता आया था कैंटीन से ।
मोदी जब भी ऐसी किसी visit पे जाते हैं तो transit में चाय अपने पैसे से पीते हैं ।
उनके साथ उनके अमले में जो लोग होते हैं वो भी चाय नाश्ता अपने पैसे से करते हैं ।
इसके बदले उन्हें on duty travel का TA , DA मिलता है ।
भारती बताती हैं कि CISF में 22 साल नौकरी करने के दौरान उन्होंने PM के विदेश दौरों की तैयारियों को खुद देखा है ।
PM का जहाज जब लोड होता था
विदेश दौरों के लिए तो उसपे क्या क्या लादा जाता था
वो पूरा खोल के लिखने लायक नहीं ।
Private News channels के पत्रकारों की फ़ौज जाती थी PM के साथ । और क्या ऐश अय्याशी होती थी ।
अब सिर्फ दूरदर्शन के 3 या 4 आदमी
जाते हैं ।
अब PM के दौरों में दारू की नदियां नहीं बहती ।
सभी कर्मचारी
अपने travelling allowance में से ही खर्चा करते हैं ...

No comments:

Post a Comment