Friday, 29 January 2016


जब केरल के राजा शिवाराम ने पिछले हफ्ते अपने माता-पिता का आधार कार्ड बनवाने के लिए पीएमओ को लिखा तो उनको ऐसी प्रतिक्रिया मिलेगी इसकी उन्हें बिलकुल उम्मीद नहीं थी। शिवाराम ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि उन्हें अपना घर शिफ्ट करना था जिस वजह से वो अपने बूढ़े माता-पिता का आधार कार्ड बनवाना चाहते थे। उन्हें इसके लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हाकर उन्होंने पीएमओ को लिखने की सोची।  थोड़ी देर बाद ही उन्हें इ-मेल करके उनका कम्प्लेन नंबर उन्हें बताया गया। इसके थोड़ी ही देर बाद निकटतम आधआर कार्ड सेंटर से तुरंत 4 कॉल्स आए। 


रविवार को उनके घर पर आधार से जुड़े अधिकारी सारे लाव-लस्कर के साथ पहुंचे और उन्होंने तुरंत ही उनके माता-पिता की जरूरत के सारे कागजात बनवा ले गए। शिवाराम ने बताया कि ये एक अद्भुत अनुभव था जो कि एक आम आदमी को उम्मीद देगा।

ये पहला मौका नहीं जब मोदी सरकार में किसी आम आदमी की मदद की गई है। पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले साल 8 लाख से ज्यादा शिकायतें मिली जिसमें 6 लाख से अधिक को हल कर दिया गया है। जबकि यूपीए के दौरान महज 2 लाख शिकायतें मिली थी। 

No comments:

Post a Comment