Thursday, 21 January 2016

ताजिकिस्तान :- आतंकी जैसे न दिखें,इसलिए सरकार ने कटाई १३,००० लोगों की दाढ़ी
मुस्‍ल‍िम बहुल मध्‍य एशियाई देश ताजिकिस्‍तान में पुलिस ने करीब 13 हजार लोगों की दाढ़ी कटवा दी है। इसके अलावा, 160 से ज्‍यादा उन दुकानों को बंद करवा दिया है जो पारंपरिक मुस्‍लिम लिबास बेचते थे। यहां की सरकार ने यह कदम पिछले साल उठाया। न्‍यूज वेबसाइट अलजजीरा ने यह खबर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां की सरकार ने दलील दी है कि ‘विदेशी प्रभाव’ को खत्‍म करने के लिए यह कदम उठाया गया है। दक्षिण पश्‍च‍िमी खाथलन रीजन की पुलिस के प्रमुख बहराम शरीफजादा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि सरकारी एजेंसियों ने करीब 1700 महिलाओं और लड़कियों को सिर पर स्‍कार्फ न पहनने के लिए राजी किया। गैर आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, ताजिकिस्‍तान के 2 हजार से ज्‍यादा लोग सीरिया में जंग लड़ रहे हैं।
इस कवायद को अधिकारी ‘कट्टरपंथ’ से लड़ने का तरीका करार दे रहे हैं। ताजिकिस्‍तान की लीडरशिप पड़ोसी मुल्‍क अफगानिस्‍तान की परंपराओं को देश में जड़ जमाने से रोकने की कोशिश कर रही है। बीते हफ्ते देश की संसद ने सुनने में अरबी लगने वाले ‘विदेशी’ नाम रखने और सीधे चचेरे और ममेरे रिश्‍तेदारी में शादी पर बैन लगाने के लिए वोट डाला। इससे जुड़े कानून को देश के राष्‍ट्रपति एमोमाली रहमान जल्‍द ही मंजूरी दे सकते हैं। रेडियो लिबर्टी की खबर के मुताबिक, राष्‍ट्रपति ने देश में सेक्‍युलेरिज्‍म को बढ़ावा देने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। वहीं, बीते साल सितंबर महीने में ताजिकिस्‍तान की सुप्रीम कोर्ट ने देश की एकलौती रजिस्‍टर्ड मुस्‍लिम राजनीतिक पार्टी को बैन कर दिया था। रहमान 1994 से ही देश पर शासन कर रहे हैं। उनका वर्तमान कार्यकाल 2020 में खत्‍म होगा।

No comments:

Post a Comment