यह मस्जिद देवभूमि में स्थित नैनीताल में है...करीब 20-25 वर्ष पूर्व इस मस्जिद का कोई अस्तित्व नहीं था...यह किले-महलनुमा मस्जिद, विश्वप्रसिद्ध नैनीझील और सदियों पूर्व के नैना देवी के ठीक सामने स्थित है...सुबह साढ़े 4 बजे से इस मस्जिद में लगे 16 बड़े लाऊड स्पीकर आपको बगैर जगाए नहीं मानते...चूंकि यह सरोवर नगरी चारो तरफ से पर्वतों से घिरी हुई है तो प्रातः साढ़े 4 बजे इन 16 लाउडस्पीकरों की कर्णभेदी ध्वनि दिल के रोगियों,बी.पी के मरीजों और आसपास के अस्पतालों में भर्ती मरीजों के ऊपर कहर की तरह टूटती है...
खास बात यह है कि यह मस्जिद खरीदी हुई ज़मीन पर नहीं है...तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सैकड़ों मीटर प्राईम लैंड (बेशकीमती ज़मीन) मुसलमानों को उपहार(अलॉट) में देकर....इस मस्जिद का निर्माण कराया है....
खास बात यह है कि यह मस्जिद खरीदी हुई ज़मीन पर नहीं है...तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सैकड़ों मीटर प्राईम लैंड (बेशकीमती ज़मीन) मुसलमानों को उपहार(अलॉट) में देकर....इस मस्जिद का निर्माण कराया है....
Pawan saxena जी
No comments:
Post a Comment