Friday, 22 June 2018

mediya

सावधान हिन्दूओ
काग्रेश आईटी सेल ने नोटा का प्रचार करने के लिये उतारी ब्राह्राण व राजपूत नाम से 10 हजार फेसबुक व 5 हजार टविटर अकाउन्ट...हर किसी को मिलता है 10 हजार से 40 हजार रुपये प्रतिमाह..
वो आरक्षण विरोध के नाम पर , हिन्दूत्व के नाम पर , राम मन्दिर के नाम पर *मोदी समर्थको* का ब्रेनवाश करके *NOTA* को वोट देने के लिये प्रेरित करेगे...
इसलिये सावधान रहे विवेकशील रहे ओर हिन्दू एकता बनाये रखे ...
Amit Srivastava
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

''आसमानी किताब वाला अमन और भाईचारे का मजहब'' !
चेचन्या में खून खराबा,जिनजियांग में दंगे,म्यांमार में फसाद,कश्मीर में दहशतगर्दी,नाइजीरिया में हत्याएं और गैर मुस्लिम लड़कियों का बलात मतान्तरण,गाजा में जंग, पश्चिम एशिया और अफ्रीका में हिंसा और गृहयुद्ध का अंतहीन दौर और पूरी दुनिया में गोली, बंदूक, बम और धमाके !
इन सभी मामलों में एक चीज अनिवार्य रूप से पाई जाती है और वो है - ''आसमानी किताब वाला अमन और भाईचारे का मजहब'' !

अरून शुक्ला
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मीडिया क्या चाहती है .....
1. मीडिया चाहती है कि आप राजनीति से नफरत करने लगे .
2. मीडिया चाहती है कि आप देश से नफरत करने लगे
3. मीडिया चाहती है कि आप धर्म से नफरत करने लगे और सेक्युलर बन जाएँ.
4. मीडिया चाहती है कि आप क्रिकेट और फिल्मे देखें चाहे देश में हाहाकार मचा हो.
5. मीडिया चाहती है कि जुर्म होते रहे (क्योंकि यही तो मसाला है)
6. मीडिया चाहती है कि आप McDonald जाएँ और KFC जाएँ और कोक पिएँ (यह सब प्रायोजित है)
7. मीडिया चाहती है की बहेन, बेटियां कम कपड़ोमें घूमे .. ताकि रेप के मामले ऊपर जाये और उन्हें थोड़ी TRP मिले.
8. मीडिया चाहती है की आप नास्तिक बन जाएँ.. क्योंकि फिर आपका पाप और पुण्य पर कोई विश्वास नहीं रहेगा और आप कुछ भी कर सकते हैं.
9. मीडिया चाहती है की आप लालची और भौतिकतावादी हो जाएँ ..तभी तो आप प्रायोजित सामान खरीदेंगे और उसे हासिल करने के लिए कुछभी कर गुजरेंगे .
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

इतना गंदा काम देश को बदनाम करने के लिए .......
भारत के 68 पत्रकार एंव ब्यूरोक्रेट्स को पीएम मोदी के खिलाफ लिखने के लिए कैम्ब्रिज एनालिटिका के माध्यम से कांग्रेस द्वारा प्रति ब्यक्ति ,प्रति माह 2. 5 लाख रुपये का भुगतान किया जाता था, कांग्रेस के ऊपर यह सबसे बड़ा आरोप है जो विदेशी संस्थाओं की जांच में सामने आया है ::
Sanjeev Tripathi
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
56"के लिए एक खबर,
विजय माल्या अपना बकाया चुकाने को हुआ तैयार, आज उसने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह बैंको को एकमुश्त कर्ज चुकाने के लिए तैयार है,  यहां विजय माल्या पर बैंको का 9000 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है.."इन जैसे भगोड़ों को पकड़ने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम"
📌 आईबीसी कोड पास,
📌 बेनामी संपत्ति कानून बनाया,
📌 आर्थिक अपराध बिल पास,
📌 संपत्ति जब्त करने का आदेश,
📌 पासपोर्ट रद्द किया,
📌 प्रत्यर्पण अनुरोध और विदेशी अदालत में केस लड़ा,
इस तरह से विजय माल्या पर फंदा कसा गया, ऐसे ही ये भगोड़ा माल्या पैसा नहीं दे रहा, और नीरव मोदी, मेहुल चौकसी ऑन दा वे है...Lalit Kishor Bhardwaj,

No comments:

Post a Comment