Saturday, 2 June 2018

सुभाषचन्द्र बोस की आज़ाद हिन्द फ़ौज के 60000 में से 24000 सैनिक शहीद हो गए। उनको गायब करा दिया गयामंगल पांडे को फाँसीतात्या टोपे को फाँसीरानी लक्ष्मीबाई को अंग्रेज सेना ने घेर कर माराभगत सिंह को फाँसीसुखदेव को फाँसीराजगुरु को फाँसीचंद्रशेखर आजाद का एनकाउंटर अंग्रेज पुलिस द्वाराभगवती चरण वोहरा बम विस्फोट में मृत्युरामप्रसाद बिस्मिल को फाँसीअशफाकउल्लाह खान को फाँसीरोशन सिंह को फाँसीलाला लाजपत राय की लाठीचार्ज में मृत्युवीर सावरकर को कालापानी की सजाचाफेकर बंधू (३ भाई) को फाँसीमास्टर सूर्यसेन को फाँसीये तो कुछ ही नाम है जिन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम और इस देश की आजादी में अपना सर्वोच्च बलिदान दियाकई वीर ऐसे है हम और आप जिनका नाम तक नहीं जानते 
एक बात समझ में आज तक नही आई ....

 भगवान ने गांधी और नेहरु को ऐसे कौन से कवच-कुण्डंल दिये थेजिसकी वजह से अग्रेंजो ने इन दोनो को फाँसी तो दूर, कभी एक लाठी तक नही मारी...उपर से यह दोनों भारत के बापू और चाचा बन गए और इनकी पीढ़ियाँ आज भी पूरे देश के उपर अपना पेंटेंट समझती है

No comments:

Post a Comment