Saturday, 2 January 2016

इसरो की नींव बनाने वालों में से एक भारत के प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक, प्रोफ़ेसर सतीश धवन जी को नमन् !
सतीश धवन के प्रयासों से ही संचार उपग्रह इन्सैट, दूरसंवेदी उपग्रह आईआरएस और ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी का सपना साकार हो पाया था। आज इसरो जिन उंचाईयो पर है उसके पीछे नींव खड़ी करने मे जिन लोगो का योगदान रहा है उनमे सतीश धवन का नाम प्रमुख है।
वैज्ञानिक धवन के कई अहम प्रोजेक्‍ट्स में से एक है शॉक वेव्‍स का अध्‍ययन करना और यह सुपरसोनिक उड़ान (ध्वनि से तेज गति)के लिए काफी अहम बिंदु होता है। सतीश धवन को ‘फादर ऑफ एक्‍सपेरीमेंटल फ्लूइड डायनैमिक्‍स’ कहा जाता है। इसके तहत वातावरण में मौजूद गैसों के प्रवाह के बारे में पता लगाया जाता है।
जय विज्ञान, जय स्वदेशी !!

No comments:

Post a Comment