Minakshee Guliya स ·
आखिरकार मोदी का विरोध क्यों ?
क्या मोदी कोई विदेशी है जो बाहर से आकर
प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए हैं,
सोनिया की तरह ?
क्या मोदी का चरित्र दागदार है ?
क्या मोदी ने कोई भ्रस्ट्टाचार किया है ?
क्या मोदी अपनी तिजोरी भर रहे हैं ?
क्या मोदी की विश्वसनीयता संदेह के घेरे में है?
क्या मोदी राष्ट्रविरोधी कार्य कर हैं ?
क्या मोदी कामचोर हैं ?
क्या मोदी एक तानाशाह हैं ?
आखिरकार मोदी से ऐसी एलर्जी क्यों ?
क्या मोदी कोई विदेशी है जो बाहर से आकर
प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए हैं,
सोनिया की तरह ?
क्या मोदी का चरित्र दागदार है ?
क्या मोदी ने कोई भ्रस्ट्टाचार किया है ?
क्या मोदी अपनी तिजोरी भर रहे हैं ?
क्या मोदी की विश्वसनीयता संदेह के घेरे में है?
क्या मोदी राष्ट्रविरोधी कार्य कर हैं ?
क्या मोदी कामचोर हैं ?
क्या मोदी एक तानाशाह हैं ?
आखिरकार मोदी से ऐसी एलर्जी क्यों ?
ये बताओ कि
1. क्या तुम्हें सभी विषय में 100 % नंबर मिले थे ?
2. क्या पहली नौकरी मिलते ही तुमने करोड़ों का
घर खरीद लिया ?
3. क्या घर बनाया तो पंचवा तल्ला पहले बनाया
या मजबूत नींव बनाई ?
1. क्या तुम्हें सभी विषय में 100 % नंबर मिले थे ?
2. क्या पहली नौकरी मिलते ही तुमने करोड़ों का
घर खरीद लिया ?
3. क्या घर बनाया तो पंचवा तल्ला पहले बनाया
या मजबूत नींव बनाई ?
.....................................................
Ashok Chaturvedi से
·
केवल वतन परस्त हिन्दुस्तानी के लिये है ,
जब जी-20 देशों की तुर्की में मीटिंग थी , विश्व के तमाम बड़े बड़े देशों के प्रतिनिधि आज तुर्की में उपस्थित हुए थे, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वहां उपस्थित थे !
उनकी विश्वसनीयता का पता इस बात से लगता है कि विश्व के सबसे ताकतवर व्यक्ति और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी विशेष रूप से मोदी जी से अलग से मिले।
मोदी जी विश्व के लिए कितना जरुरी है इसका पता इस बात से चलता है कि इजराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद और ब्रिटेन की ख़ुफ़िया एजेंसी MI5 उनकी सुरक्षा में लगी हुई थी !
फिर भी भारत में बैठे कुछ नमक हराम नौटंकीबाज़ और बिना सर पैर की बात करने वाले देश के गद्दार लोग हर समय मोदीजी का विरोधी बनकर अपना दिन शुरू करते हैं और दिन समाप्त करते हैं।
परंतु वह भूल जाते हैं कि जिनका वह विरोध करते हैं वास्तव में उन्होंने ही आज भारत का सिर विश्व में ऊँचा किया है।
आतंकी घटना के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है हम बदला लेंगे...
बिलकुल जी आप बदला ले सकते हो क्योंकि-
बिलकुल जी आप बदला ले सकते हो क्योंकि-
1 आपके यहाँ आंतकवादियों के जनाजे में जाने वाले लोग नहीं हैं।
2 आपके यहाँ तथाकथित सेक्युलर नहीं हैं।
3 आपके यहाँ इस्लाम को लेकर तुस्टिकरण की रोटी सेकने वाले नहीं हैं।
4 आपके यहाँ खुद के मुल्क को झूठा बदनाम करने वाला अवार्ड वापसी गिरोह भी नहीं है।
5 आपके यहाँ बड़ी बिंदी गैंग और मोमबत्ती गैंग भी नहीं है।
6 आपके यहाँ रात को आंतकवादियों के लिए सुप्रीम कोर्ट खुलवाने वाले वकील भी नहीं हैं।
बिलकुल आप बदला ले सकते हो..
बिलकुल आप बदला ले सकते हो..
...........................................................
खुफिया रिपोर्ट --
.
छोटा राजन ने मुंबई के तकरीबन दर्जब भर बिल्डरों और फाइनेंसरों के नाम बताये हैं जो "डी कंपनी" का पैसा मायानगरी की बड़ी इमारतों के प्रोजेक्ट में लगा रहे हैं। छोटा राजन ने इनके नाम भी जाँच एजेंसी को बताये हैं.. जो दुबई में मौजूद दाऊद के गुर्गों के जरिये डील करते हैं।
.
राजन ने मुंबई में अरबों रूपये के मटका का धंधा करने वाले "डी कंपनी" के एजेंटों के नाम सीबीआई, डायरेक्टोरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) और आईटी को दी है। अब जाँच एजेंसियां इन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही हैं।
.
छोटा राजन ने मुंबई के तकरीबन दर्जब भर बिल्डरों और फाइनेंसरों के नाम बताये हैं जो "डी कंपनी" का पैसा मायानगरी की बड़ी इमारतों के प्रोजेक्ट में लगा रहे हैं। छोटा राजन ने इनके नाम भी जाँच एजेंसी को बताये हैं.. जो दुबई में मौजूद दाऊद के गुर्गों के जरिये डील करते हैं।
.
राजन ने मुंबई में अरबों रूपये के मटका का धंधा करने वाले "डी कंपनी" के एजेंटों के नाम सीबीआई, डायरेक्टोरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) और आईटी को दी है। अब जाँच एजेंसियां इन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही हैं।
..........................................................
ली माइक्रो फ़ोन से संचालित होगी। जो स्वतः अलग-अलग फ्रीक्वेंसी को ट्यून करेगी। इसके हेलमेट और गॉगल्स पर किसी भी तरह का बुलेट असर नही करता है। हाथों में लगे दस्ताने भी बुलेट प्रूफ हैं।
.
इस रोबो कमांडो के कपड़ो और जूतों को भी फायर प्रूफ बनाया गया है जो किसी भी आतंकी ठिकाने में घुसकर बारूद से भी खेल सकती है। कहा जा रहा है कि एक कमांडो पर करोड़ों रूपये खर्च किये गए हैं। जो गैजेट वो इस्तेमाल करेंगे वो अभी तक दुनियां में किसी के पास भी उपलब्ध नही है।
.
.
इस रोबो कमांडो के कपड़ो और जूतों को भी फायर प्रूफ बनाया गया है जो किसी भी आतंकी ठिकाने में घुसकर बारूद से भी खेल सकती है। कहा जा रहा है कि एक कमांडो पर करोड़ों रूपये खर्च किये गए हैं। जो गैजेट वो इस्तेमाल करेंगे वो अभी तक दुनियां में किसी के पास भी उपलब्ध नही है।
.
No comments:
Post a Comment