Monday, 9 November 2015

"भेदे गणा: विनश्येयु: भिन्नास्तु सुजया: परै:
 तस्मात् संघातयोगेन प्रयतेरन् गणा:"
अर्थात……
गणराज्यमे अगर एकता न हो तो वह नष्ट हो जाता है, क्योंकी एकता न होने पर शत्रु को उसे नष्ट करने मे आसानी होती है। इसिलिए गणराज्य हमेशा एक रहना चाहिये।"
................................................
पिछले एक महीने में, भारतीय सेलुलर फ़ोन्स में ३ करोड़ से ज्यादा टेक्स्ट मैसेज पाकिस्तान से आये.. 
और अचानक सब बंद.
........................................

संजय जैन
 बिहार ने शेष भारत को हरा दिया । कैसे ? - बिहार का चुनाव मोदी v/s दुनिया के 100 देश (आधी दुनिया) था ।
1- विश्व पटल पर उभरता हुआ भारत का शक्तिशाली स्वरूप जिससे बहुत देशो को आपत्ति है ।
2 - मोदी का विश्व के टॉप 10 शक्तिशाली लोगो में होना। जोकि बहुत देशो विशेषकर अरब देशो को अखरना ।
3 - पहली बार भारतीय पद्धिति योग को योग दिवस के रूप में uno द्वारा घोषित करना जिससे हमारे पडौसी मुल्के के पेट में दर्द शुरू हो गया ।
4 - संयुक्त राष्ट्र में स्थायी सीट की प्रबल दावेदारी का होना । जिसे पाकिस्तान, चीन आदि देश बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है ।
5 - भारत का आर्थिक विकास में जबरदस्त सुधार । जो चीन पाक और अमेरिका को अखरता है ।
6 - मोदी का बढ़ता हुआ जन आधार जिसे कुछ अति सेकुलर , वामपंथी और विशेष धर्म के अधिकांश लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है ।
7 - भाजपा के कुछ नेता जिनका कोई विशेष जनाधार नहीं है लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि मोदी के कारण उनकी उपेक्षा हुई है । ऐसे लोगो ने जयचंद की भूमिका खूब निभाई है ।
8 - स्थानीय भाजपाई नेताओ का मोदी के चमत्कार के भरोसे बैठ जाना जिसके कारण वोटर और भाजपा में दुरी बढती गयी ।
9 - कांग्रेस द्वारा मीडिया को पालने का चलन बंद होना ।जिसकी वजह से कुछ शक्ति शाली मीडिया हाउस की हराम की कमाई बंद हो गयी ।
10 - मुफ्त खोर साहित्यकारों, इतिहासकारों को कांग्रेस द्वारा दी जाने वाली सहायता का रुक जाना ।
11 - कुछ NGO की काली कमी में रूकावट आना । ये ngo विदेशी कम्पनी और देशो की सह पर भारत में मानवाधिकार, प्रदुषण आदि के नाम पर पैसा लेकर उनका एजेंडा भारत में चलाते थे ।
उपरोक्त बातो का जिम्मेवार एक ही व्यक्ति है नरेन्द्र दामोदर मोदी । इसलिए ये सभी धीरे धीरे मिलते गये .

No comments:

Post a Comment