"रेक्स" डोगी !!.. उसने भारत की सबसे बडी जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली है !!
---
एक मोक ड्रिल के दौरान प्रधानमंत्री की कुर्सी के पास ५ ग्राम आरडीएक्स रख दिया गया । इतनी कम मात्रा का पता करना कोई कुत्ते के लिए आसान नहीं था, लेकिन रेक्स ने उसे २ मिनट में खोज निकाला..!! तब से ये रेक्स का स्थान सुप्रीम हो गया है ..
.
रेक्स ब्लैक लैब्राडॉर डॉगी है .. अपनी काबिलियत के चलते ही इंडो-अफ्रीकन समिट के दौरान 20 'कॉमन डॉग्स' की क्रैक टीम को भी "रेक्स" ने ही लीड किया था। अब भारत में होने वाले सभी वीआईपी समारोहों की निगरानी रेक्स के ही जिम्मे है। रेक्स मोदी की सुरक्षा दस्ते का अहम हिस्सा बन चुका है। अगर रेक्स निरीक्षण कर चुका है तो पीएम मोदी भी निश्चिंत रहते हैं।
.
अब गृह मंत्रालय ने रेक्स के योगदान के लिए उसे सम्मानित करने का फैसला किया है।
---
एक मोक ड्रिल के दौरान प्रधानमंत्री की कुर्सी के पास ५ ग्राम आरडीएक्स रख दिया गया । इतनी कम मात्रा का पता करना कोई कुत्ते के लिए आसान नहीं था, लेकिन रेक्स ने उसे २ मिनट में खोज निकाला..!! तब से ये रेक्स का स्थान सुप्रीम हो गया है ..
.
रेक्स ब्लैक लैब्राडॉर डॉगी है .. अपनी काबिलियत के चलते ही इंडो-अफ्रीकन समिट के दौरान 20 'कॉमन डॉग्स' की क्रैक टीम को भी "रेक्स" ने ही लीड किया था। अब भारत में होने वाले सभी वीआईपी समारोहों की निगरानी रेक्स के ही जिम्मे है। रेक्स मोदी की सुरक्षा दस्ते का अहम हिस्सा बन चुका है। अगर रेक्स निरीक्षण कर चुका है तो पीएम मोदी भी निश्चिंत रहते हैं।
.
अब गृह मंत्रालय ने रेक्स के योगदान के लिए उसे सम्मानित करने का फैसला किया है।
No comments:
Post a Comment