Sunday, 15 November 2015

अमेरिका में हजारों साल से पूजे जाते हैं बिना पूंछ वाले हनुमान
12 जुलाई 1940 का दिन, जब एक साहसिक खोजी थिएडॉर मॉर्ड, मध्य अमेरिका के जंगलों से होकर वापस आए थे। उन्होंने एक ऐसा कबीला खोजा, जिनके ईष्टदेव वानर जैसे थे यानी हनुमान थे, लेकिन अफसोस अमेरिका के हनुमान की पूंछ नहीं, जबकि भारतीय हनुमान की पूछ बताई जाती है। परंतु उन महोदय ने उनके देवदूत को भारतीय हनुमान ही लिखा है। यानी कि कभी हनुमान अमेरिका गए थे, तभी तो वहां हनुमान को पूज्य मानने वाला कबीला आज भी है।

No comments:

Post a Comment