Tuesday, 5 January 2016






1300 फीट चौड़ा चीन का मानव निर्मित झरना

चीन में एक मानव निर्मित वॉटरफॉल का अनावरण किया गया जो कि आपात स्थिति में पानी उपलब्‍ध कराने के लिए बनाई गई यह 1300 फीट चौड़ी संरचना है। युन्‍नान प्रांत के कुनमिंग शहर में इस संरचना के निर्माण के लिए तीन साल का समय लगा और इसकी लागत 1.1 बिलियन चीनी युआन रही।पिछले साल पूरे हुए इस वॉटरफॉल की लोगों ने काफी प्रशंसा की और दक्षिण-पश्चिम चीन के लिए एक नए मील के पत्‍थर के रूप में इसका स्‍वागत किया गया।

यह वॉटरफॉल स्‍थानीय निउलान नदी से डिआंची लेक में तीन लाख क्‍यूबिक मीटर के पानी को डायवर्ट करने में सक्षम है।यह वॉटरफॉल स्‍थानीय निउलान नदी से डिआंची लेक में तीन लाख क्‍यूबिक मीटर के पानी को डायवर्ट करने में सक्षम है। वॉटरफाॅल का यह प्रोजेक्‍ट सूखे के दौरान मदद करेगा।
05 Jan 2016 नईदुनिया के अनुसार 

No comments:

Post a Comment