छत्तीसगढ़ के सरगुजा की तमोरपिंगला सेंचुरी में कीट भक्षी पौधा सनाड्यू [ drosera,spatuata] वन्यजीवों के लिए काम करने वाली संस्था वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिन के डा राजेन्द्र मिश्रा को मिला है । ये तीन इंच का सुंदर सुर्ख पौधा है, जो आकर्षित हो इस पर आये मच्छर,चींटी जैसे छोटे जीवों को जकड़ कर चूस अपना भोजन बना लेता है। उनके साथ वन अधिकारी सीएस तिवारी भी थे । फोटो उन्होंने भी ली हैं ।
No comments:
Post a Comment