Sunday, 10 September 2017

कल रात को २ बजे जयपुर में पलने वाला मिनी-पाकिस्तान जाग गया,
आप सोते रहे और भारत का बहुत नुकसान हुआ, गाड़ियाँ जलाई गयीं,  लोगों पर हमला हुआ..। कर्फ्यू लगाना पड़ा। ये कभी भी हो सकता है,
  खतरा केवल बड़े पाकिस्तान से नहीं है, भारत के अंदर सैकड़ों मिनी पाकिस्तान तैयार हैं जिनकी आबादी बड़े पाकिस्तान से भी अधिक है। अगर बड़े पाकिस्तान ने कभी हमला किया और उसके समर्थन में इन छोटे पकिस्तानों ने अंदर से हमला किया तो फौज किस से लड़ेगी, आप सोच लीजिए। डेरा के थोड़े से समर्थकों ने सिस्टम के पसीने छुड़ा दिया, जब ये होगा तो सिस्टम फेल हो जाएगा। क्या आप ऐसी परिस्तिथि के लिए तैयार हैं ..?
अभी कुछ दिन पहले दिल्ली के पास नोएडा में एक मिनी-पाकिस्तान जाग गया था तो बड़ी मंहगी सोसाइटी के पैसे वाले लोग अपने घरों में छुपे नज़र आये और ह्यूमन राइट और NGO वाले जो समाजसेवा का धंधा करते हैं हमलावर पाकिस्तान के समर्थन में खड़े थे। पढ़े लिखे और समझदार होकर क्या कर लिया तुमने जो सारी व्यवस्था तुम्हारे खिलाफ बनती जा रही हैं।      रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार से भगाए गए, यहां बस रहे हैं और तुम्हें आधार और वोटर कार्ड बनवाने में भले समस्या होती हो पर इनका तुरंत बनता है, या तो भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा पैसे लेकर या भ्रष्ट नेताओं द्वारा वोट के लालच में, जैसे प्रशांत भूषण ने कोर्ट में इन्हें भारत से न निकालने की पिटेशन दायर की है,
 यही रोहिंग्या मुसलमान पहले से भारत में रह रहे 3-४ करोड़ बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुसलमानों की तरह आधार और वोटर कार्ड के साथ रह रहे होंगे और "हिंदुओं को गाली देंगे, लड़ेंगे, दंगे करेंगे और विदेशों में मुस्लिमों के पक्ष में यहां जुलूस निकलेंगे, और दुर्गा पूजा गणेश विसर्जन रोकेंगे, बकरीद पर लाखों जानवर एक दिन में काटेंगे, नई मस्जिदें बनाएंगे और लाऊड स्पीकरों पर चिल्लायेंगे,  वोट बैंक बन कर उन नेताओं को जिताएंगे जो आपके टैक्स के पैसे को इनपर लुटाएंगे,  इनके लड़के जब सड़क पर आपकी लड़कियों को छेड़ेंगे तो इनके वोट बैंक के एजेंट पुलिस को रोक देंगे,
 मीडिया और मानवाधिकार वाले इनके समर्थन रोयेंगे और कैराना जैसे शहर बढ़ेंगे।
 आप कश्मीरी पंडितों की तरह  भाग कर कहीं और जाओगे और विस्थापित का जीवन जियोगे, जैसे कश्मीरियों, सिंधियों, पंजाबियों, बंगालियों, आसामियों से पूछो जहां ये अधिक हुए और ये जगहें अब पाकिस्तान हैं।
ईश्वर आपकी रक्षा के लिए सद्बुद्धि दे और नींद से जगाये। जय हिंद
Vithal VyasRakesh Kumar के साथ 
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अहिंसा धर्म या अधर्म :
 हिन्दू धर्म में अहिंसा को परम धर्म कहा गया है परन्तु  ऐसे व्यक्ति से समाज को मुक्त करना जो हज़ारों मनुष्यों को कष्ट पहुंचाते हो और समाज की व्यवस्था बिगाड़ते हो जिससे भले और परोपकारी मनुष्य दुःख पाते हों पुन्य ही कहा जायेगा और ऐसी अवस्था में अहिंसा पाप की श्रेणी में आ जायेगी कहा ही गया है –
अहिंसा परमोधर्म धर्म हिंसा तथेव च्य .....अर्थात अहिंसा परम धर्म है परन्तु धर्म की रक्षा करने हेतु हिंसा परम धर्म है -
Siddhartha Singh

No comments:

Post a Comment