Wednesday 13 September 2017

आखिर क्यों बौद्ध भिक्षुओं द्वारा मुसलमानों के साथ हिंसा की जा रही है

बौद्ध धर्म के लोगों के लिए अहिंसा किसी भी धर्म के लोगों से ज्यादा अहमियत रखती है, क्योंकि बौद्ध भिक्षुओं को बचपन से ही सिखाया जाता है कि अहिंसा के मार्ग पर चलें. ऐसे में सवाल खड़ा उठता है कि आखिर क्यों बौद्ध भिक्षुओं द्वारा मुसलमानों के साथ हिंसा की जा रही है और क्यों मुसलमानों के खिलाफ घृणा फैलाई जा रही है?

            कई साल पहले श्रीलंका में पशुओं को हलाल करने का मुद्दा सुर्ख़ियों में आया था. जिसके बाद बौद्धों के एक संगठन बोदु बाला सेना के सदस्यों ने बौद्ध भिक्षुओं के नेतृत्व में रैलियां की थीं. इस रैली में मुस्लिमों के खिलाफ सीधी कार्रवाई का विचार रखा गया था और उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बहिष्कार की अपील की गई थी. यहीं से मुस्लिमों के प्रति घृणा का भाव शुरू हो गया.
             म्यांमार के बौद्ध में से कुछ तो ये भी कहते हैं कि पूरी दुनिया मुस्लिमों के लिए नहीं है बात स्पष्ट है कि उनके दिल में रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ ज़हर भर गया है. म्यांमार के लोग मुस्लिमों के रीति रिवाजों से भी नफरत करते हैं. 

No comments:

Post a Comment