Saturday, 30 September 2017

khas khabaren ...

. लद्दाख क्षेत्र में बिजली ट्रांसमिसन बिछाने का काम हेलीकाप्टरों से पूरा हो रहा है ...

ऐसा तो पहले नही होता था जो अब हो रहा है...
हुआ यह है कि चीन से सटे सीमावर्ती लद्दाख क्षेत्र में बिजली पहुचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के 2 साल पूर्व उनके अमेरिकी दौरे में USA की Burns & McDonnell & a Kansas-based engineering, architecture and consulting firm के साथ समझौता संपन्न हुआ था जिसमे इस प्रकार के कई हेलीकाप्टरों का प्रयोग जिन्हें हेली क्रेन कहा जाता है के द्वारा बिजली की ट्रांसमिसन लाइन डालने का काम हो रहा है। अब इस क्षेत्र की सैनिक चौकियों को भी बिजली मिलने लगी है और जैसे जैसे काम पूरा होगा वैसे वैसे इस क्षेत्र में लगभग हर जगह बिजली मिलने लगेगी।
...........................................................

BBC डॉट कॉम पर छपी इस खबर को पढ़कर रवीश कुमार को अपने उस सवाल का जवाब मिल गया होगा जब उन्होंने पूछा था कि क्या पहाड़ टूट जाएगा अगर भारत में मुसलमान बहुमत में हो जाएंगे मलेशिया में मुस्लिम 70% तक हो गए हैं और अब मलेशिया में तमाम ओनली मुस्लिम दुकानें खुल गयी...
............................................................

No comments:

Post a Comment