Monday, 4 September 2017

अमरीका का टेक्सास राज्य बाढ़ और अन्य आपदाओं से घिराहुआ है अभी टेक्सास में जबरजस्त बाढ़ के हालात है, और सभी लोगरहत और बचाव के काम में लगे हुए है अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्डट्रम्प ने भी अपने निजी धन में से 10 मिलियन डॉलर का दान किया है पर टेक्सास से ही एक बेहद शर्मनाक घटना भी सामने आ रही है टेक्सास के हॉस्टन के पास रामशन मस्जिद के इमाम अष्वततुराद ने मस्जिद में गैर मुसलमानो को शरण देने से इंकार कर दिया ह
ये मस्जिद काफी बड़ी है, और इसमें 500 से ज्यादा लोग आसानी से आ सकते है पर इमाम ने गैर मुसलमानो को मस्जिद में शरण देने से इंकार कर दिया इमाम ने इसके अलावा शर्मनाक टिपण्णी भी की है, और कहा है की गैर मुसलमानो की मदद करना उनके मजहब में हराम है और इसी कारण मस्जिद में गैर मुसलामानों को शरण नहीं दी जाएगी मस्जिद में फिलहाल 50 लोगों को शरण मिली हुई है और सभी मुस्लिम है

No comments:

Post a Comment