Tuesday, 5 September 2017

"सिक्स डे वॉर"

 अरब में सभी देश इस्लामिक है , सिर्फ एक देश को छोड़कर और वो है इजराइल ॥
1967 में मजहबी आधार पर मुस्लिम देशों ने भी इजराइल को धमकी दी थी तथा इजराइल ने धमकी को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया  नतीजा, इजराइल को घेरकर हमला कर दिया, एक छोटा सा इजराइल और 13 मुस्लिम देशों में शामिल थे, इजिप्ट, सीरिया, जॉर्डन, लेबनान, इराक, अल्जीरिया, कुवैत, लीबिया, मोरोक्को, सऊदी, फिलिस्तीनी जिहादी, सूडान, ट्यूनेशिया ॥13 बड़े बड़े मुस्लिम देश वो भी चारो तरफ से घेरकर ..हां अपने पडोसी पाकिस्तान ने भी इजिप्ट की तरफ से अपने सैनिक भेजे थे ॥
इस युद्ध को "सिक्स डे वॉर" के नाम से जाना जाता है ॥
इजराइल के पास थे 50 हज़ार सैनिक और 800 टैंक और 300 विमान
वहीँ मुस्लिम देशों के कुल मिलाकर थे 5 लाख 47 हज़ार सैनिक , 2504 टैंक, 957 विमान ॥
युद्ध 6 दिनों तक चला 5 जून 1967 से 10 जून 1967 ॥
युद्ध का नतीजा ---------
मात्र 6 दिनों में छोटे से इजराइल ने सभी मुस्लिम देशों को रेल दिया, पूर्ण इजराइल की जीत ॥
युद्ध में 983 इसरायली सैनिक शहीद हुए, 400 इसरायली टैंक ख़त्म हुए, 46 विमान ख़त्म हुए, 4517 इसरायली सैनिक घायल हुए, साथ ही 20 इसरायली नागरिको की भी हत्या हुई ॥
वहीँ मुस्लिम देशों में से
15000 इजिप्ट के मारे गए, 6000 जॉर्डन के मारे गए, 2500 सीरिया के मारे गए, 10 इराक के मारे गए, और बाकि सभी के मिलाकर 1300 मारे गए
मुस्लिम देशों के 452 विमान ख़त्म हुए, वहीँ सभी टैंक ख़त्म हुए, इजराइल ने किसी मुस्लिम नागरिक को नहीं मारा ॥

No comments:

Post a Comment