Thursday 19 October 2017

और मुश्किल होगा चीनी माल का बिकना..
  चीन से होने वाले सस्ते आयात पर नियंत्रण के लिए भारत ने पू्ंजीगत और उपभोक्ता मालों पर मानकों को ज्यादा कड़ा कर दिया है. नये नियम खास तौर पर खिलौनों, इलेक्ट्रॉनिक, मशीनों, फूड प्रोसेसिंग, केमिकल और निर्माण से जुड़े सामानों पर लागू होंगे. इन सभी क्षेत्रों में भारत में चीन का काफी सामान आयात किया जाता है.
खिलौनों की जांच में इस्तेमाल किया जाने वाले केमिकल और ज्वलनशील पदार्थों पर ध्यान दिया जायेगा. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों पर विशेष ध्यान रहेगा. भारत के 76 करोड़ डॉलर के खिलौना बाजार में चीन की 85 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. इसमें पचास रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक के खिलौने शामिल हैं.
चीन की कंपनियों के लिए भी  काफी मुश्किलें होगीं. खासकर बिजली वितरण और टेलीकॉम के व्यवसाय में संभावित निवेश करने वाली कंपनियों को सख्त नियमों की सामना करना होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक जिन भी सेक्टर्स में नये नियम सख्ती से लागू किये जा रहे हैं उसके दो तिहाई बाजार में चीन का प्रभुत्व है. स्टील उद्योग में भी जल्द ही नये दिशा निर्देश जारी किये जाने हैं.__एसएस/एमजे (रॉयटर्स)/ डी डब्लू

No comments:

Post a Comment