इकनॉमिक्स का नोबेल जीतने वाले रिचर्ड थेलर का मोदी खुला समर्थन ...
इकनॉमिक्स का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले रिचर्ड थेलर ने मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी का खुला समर्थन किया था। थेलर भारतीय इकॉनमी को नजदीक से फॉलो करते रहे हैं। 8 नवंबर 2016 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था, तब थेलर ने ट्वीट कर कहा था वह ऐसे कदम का शुरू से हिमायती रहे हैं।
थेलर का नोटबंदी समर्थक होना इसलिए भी दिलचस्प है कि नोटबंदी के खिलाफ माने जाने वाले RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी नोबेल की दौड़ में शामिल थे।
8 नवंबर 2016 को जब भारत में नोटबंदी का ऐलान हुआ तो अमेरिकी अर्थशास्त्री थेलर ने ट्वीट किया, 'यही वह नीति है जिसका मैंने लंबे समय से समर्थन किया है। कैशलेस की तरफ यह पहला कदम है और भ्रष्टाचार कम करने के लिए अच्छी शुरुआत। थेलर प्रधानमंत्री मोदी की जनधन योजना का भी समर्थन करते रहे हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले थेलर ने कैशलेस सिस्टम की शुरू से जोरदार वकालत की है। उनके हिसाब से भारत और ग्रीस जैसे देशों में कैश से मुक्ति बहुत जरूरी है तभी करप्शन से मुक्ति मिल सकेगी। वे इसके समर्थन में कई मौकों पर बोल भी चुके हैं।
No comments:
Post a Comment