Tuesday, 3 October 2017

यूरेनियम का सबसे बड़ा भंडार भारत मे मिला.....//

आंध्र प्रदेश में यूरेनियम का विशाल भंडार मिला है, जो विश्व का सबसे बड़ी खान साबित हो सकता है. ... परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव श्रीकुमार बनर्जी का कहना है कि तुमालापल्ली में पाए गए इस खदान में से डेढ़ लाख टन यूरेनियम मिल सकता है.  एक दैनिक ने बनर्जी के हवाले से रिपोर्ट दी है, "अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि खान में 49,000 टन अयस्क है. और इस बात के संकेत हैं कि वहां का भंडार इसका तिगुना हो सकता है."...उनका कहना है, "अगर ऐसा होता है, तो यह दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम भंडार होगा."
 भंडार में इस साल के आखिर से काम शुरू हो जाएगा. हालांकि तुमालापल्ली में पाए गए यूरेनियम की गुणवत्ता के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. भारत में पहले से भी यूरेनियम के भंडार हैं लेकिन गुणवत्ता में वे उतने अच्छे नहीं हैं. इसलिए भारत को फ्रांस, कजाकिस्तान, रूस और दूसरी जगहों से यूरेनियम का आयात करना पड़ता है.
#डी डब्लू
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

No comments:

Post a Comment