Friday, 20 October 2017

आख़िर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर क्या ऐक्शन लिया .?
 दिल्ली की गाजीपुर पर्वत श्रृंखला दिल्ली के प्रशासनिक ढांचे की मक्कारी,लापरवाही को बयां करती है क्योंकि ये गाजीपुर पर्वत श्रृंखला प्राकृतिक नही है बल्कि ये पूरी दिल्ली का ट्रेचिंग ग्राउंड है जिसकी क्षमता 2002 में ही खत्म हो गई थी ऊंचाई भी 20 मीटर निर्धारित की गई थी.लेकिन. इस कचरे के ढेर की ऊंचाई 50 मीटर हो चुकी है जो कि निर्धारित ऊंचाई से ड़ेढ़ गुना है. 
 इस  में आग लग चुकी है.सुप्रीम कोर्ट ने दीवाली पर पटाखों पर रोक लगाकर प्रदूषण से दिल्ली को बचाने की बात कही पर इस कचरे के पर्वत से उठने वाले धुंए ने दिल्ली को इतना प्रदूषित कर दिया कि लगातार 3 दीवालियो के प्रदूषण से इतना प्रदूषण नही हुआ.
आख़िर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर क्या ऐक्शन लिया ? और दिल्ली का प्रदूषण बोर्ड वो क्या भजिये तल रहा है ? बात बात पर सरकार को उंगली करने वाला सुप्रीम कोर्ट ये क्यो नही देख पाया..?

No comments:

Post a Comment