Saturday 11 August 2018

patr Vishesh


 हैरानगी होती है कि जनपथ १० जैसे 'लुटयन' भव्य राजमहल में अंतोनिया माइनो ( सोनिया गांधी ) किस अधिकार से अकेली रहती है?
यही नहीं ४ सरकारी कारें और कम से कम २०-२८ नौकर भी हैं, और यह सब सरकारी कोष से क्यूँ भुगतान किया जाता है?
ना तो वह कोई नेता है, और ना ही सरकारी पदाधिकारी है … कांग्रेस की अध्यक्ष होने के कारण तो उसे ऐसा भव्य महल नहीं मिल सकता!
क्या वह और उनका बेटा रौल विन्ची ( राहुल गांधी ) इकट्ठे तुगलक खान रोड के भव्य घर में नहीं रह सकते ?
जब अमेरिका और जर्मनी जैसे धनी राष्ट्र अपने राष्ट्रों के प्रथम परिवार को यह सुविधा नहीं देते तो भारत जैसा निर्धन देश इनके व्यय को क्यूँ चुकाए?
क्या भूल गए जैकी कैनेडी को तो उसके पति की मृत्यु के ४ सप्ताह के बाद ही राज महल छोड़ना पड़ा था …
यहाँ तक कि उसे राष्ट्र कोष से मिलने वाले धन भी इतना कम था कि उसे ६ महीने के बाद ही अपने व्यय के लिए एक धनी ग्रीक ओनासिस से विवाह करने के लिए बाध्य होना पड़ा था ....
इस सबके विपरीत सोनिया तो विश्व की सबसे धनी स्त्रियों में से एक बन गयी है और इतने वर्षों से राजमहल में धरना जमा कर बैठी हुई है ....
यह सब जानते हुए भी सत्ता और विपक्ष ऑंखें मूंदें बैठे हैं इस मामले में.... आखिर क्यूँ ?
Atul Mehta Adwitiya

No comments:

Post a Comment