Monday 22 January 2018

बालक हकिकत राय : सर कटवाकर भी बचाया धर्म, नहीं अपनाया इस्लाम, अल्लाह में नहीं ताकत !
आज बसंत पंचमी यानि सरस्वती पूजा का दिन है, आज के दिन एक हिन्दू बालक ने अपने सर को कटवाकर भी अपने धर्म की रक्षा की थी, पर इस बालक के बारे में अधिकतर हिन्दू ही नहीं जानते, हम बात कर रहे है वीर हकीकत राय की, जिन्होंने सर कटवा दिया पर इस्लाम नहीं अपनाया
हकीकत राय आज के पाकिस्तान सिआलकोट में 17वी सदी में जन्मे थे, और उनका क़त्ल मुग़ल सल्तनत ने कर दिया था, हकीकत राय एक हिन्दू बालक थे और वो धर्मवीर थे, उन्होंने मुगलों के आगे झुकने से इंकार कर दिया, वो पढ़ने में बहुत तेज थे, इसलिए स्थानीय मुसलमान बच्चे उनसे जलते थे
मुस्लमान बच्चे उनको तंग करना चाहते थे, तो मुस्लमान बच्चों ने हिन्दू धर्म की देवियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की, तो हकीकत राय ने भी इस्लाम के प्रति वैसी ही टिप्पणियां की, फिर क्या था मामला लाहौर के कोतवाली तक पहुँच गया
हकीकत राय समृद्ध घर के थे, इनके घर के लोग जजिया टैक्स देते थे, हकीकत राय के लोगों ने बच्चे को माफ़ कर देने के लिए मुग़ल सल्तनत को धन देने की बात भी कही, पर मुग़ल सल्तनत ने बच्चे को माफ़ करने से इंकार कर दिया और मौत की सजा सूना दी
पर मौत के दिन हकीकत राय को कहा गया की तू इस्लाम अपना ले तो हम तुझे छोड़ देंगे, हकीकत राय के परिजनों ने भी उनसे कहा की तुम इस्लाम अपना लो तो जान बच जाएगी, पर हकीकत राय ने सबके सामने सिंह गर्जना करते हुए कहा की - तुम्हारे अल्लाह में ताकत है और तुम्हारा अल्लाह सच्चा है तो मुझे मुसलमान बनाकर दिखाओ
हकीकत राय ने इस्लाम अपनाने से साफ़ इंकार कर दिया, और गर्दन कटवा ली, मुग़ल सल्तनत इस हिन्दू बच्चे को मुसलमान नहीं बना सका, हकीकत राय ने अपनी गर्दन को देकर भी अपने धर्म की रक्षा की और आज ही के दिन, यानि बसंत पंचमी के दिन हकीकत राय ने अत्याचार के खिलाफ न झुकते हुए अपना बलिदान दिया
https://m.facebook.com/story.php…
🔺

No comments:

Post a Comment