Tuesday 16 January 2018

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है. एबीपी न्यूज कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिससे पता चलता है कि घोटाले में शामिल जज घूस के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे. सीबीआई ने जांच के दौरान कुछ बातचीत रिकॉर्ड की थी. एबीपी न्यूज को उसी बातचीत की जानकारी मिली है.
बातचीत में घूस लेने देने के लिए 'प्रसाद', 'मंदिर', 'बही', 'गमला' और 'सामान' जैसे कोड वर्ड्स का इस्तेमाल किया जाता था. इस मामले में एक आरोपी ओडिशा के रिटायर्ड जज आईएम कुद्दुसी हैं जो जेल में हैं. रिकॉर्ड की गई बातचीत में जो लोग बात रहे हैं उसमें एक आवाज कुद्दुसी की बताई जा रही है.
आरोपित व जेलयात्री जज आई एम कुद्दूसी पर आरोप है कि उन्होंने न केवल प्राइवेट मेडिकल कॉलेज को कानूनी मदद मुहैया कराई बल्कि सुप्रीम कोर्ट में भी मामले में मनमाफिक फैसला दिलाने का वादा किया था. इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के दो मौजूदा जज भी सीबीआई की जांच के घेरे में हैं. बाकी दो आवाजें बिचौलिये विश्वनाथ अग्रवाल और प्रसाद एजुकेशन ट्रस्ट के बीपी यादव की बताई जा रही है.
क्या अब भी #NMC का विरोध होना चाहिए लोगों ...?

No comments:

Post a Comment