कान्वेंट स्कूल का सच::
क्या आप भी अपने बच्चो को गटर (CONVENT ) में भेजते है ? ? ?
करीब २५०० सालो से यूरोप में बच्चे पालने की परंपरा नही थी बचा पैदा होते ही उसे टोकरी में रख कर लावारिस छोड़ दिया जाता था अगर किसी चर्च की ब्यक्ति की नजर पड़े तोह वो बच जाता था नही तोह उसे जानवर खा जाते थे |
कोन्वेंट का सच :
जिस यूरोप को हम आधुनिक व खुले विचारो वाला मानते हैं, आज से ५०० वर्ष पहले वहाँ सामान्य व्यक्ति 'मैरेज' भी नहीं कर सकता था क्योंकि उनके बहुत बड़े 'दार्शनिक' अरस्तू का मानना था की आम जनता मैरेज करेगी तो उनका परिवार होगा, परिवार होगा तो उनका समाज होगा, समाज होगा तो समाज शक्तिशाली बनेगा, शक्ति शाली हो गया तो राजपरिवार के लिए खतरा बन जाएगा । इसलिए आम जनता को मैरेज न करने दिया जाय । बिना मैरेज के जो बच्चे पैदा खोते थे, उन्हें पता न चले की कौन उनके माँ-बाप हैं, इसलिए उन्हें एक सांप्रदायिक संस्था में रखा जाता था, जिसे वे कोन्वेंट कहते थे उस संस्था के प्रमुख को ही माँ बाप समझे इसलिए उन्हें फादर, मदर, सिस्टर कहा जाने लगा ।
यूरोप के दार्शनिक रूसो के अनुसार बच्चे पति पत्नी के शारीरिक आनंद में बाधक है इसलिए इनको रखना अच्छा नही है क्योंकि शारीरिक आनंद ही सबकुछ होता है | और एक दशानिक प्लेटो के अनु सर हर मनुष्य के जीबन का आखरी उद्येश्य है शारीरिक आनंद की प्राप्ति और बच्चे अगर उसमे रुकावट है तोह उसको रखना नही छोड़ देना है |
ऐसे ही दूसरे दार्शनिक जैसे दिकारते , लेबेनित्ज़ , अरस्तु सबने अपनी बच्चो को लावारिस छोड़ा था |
ऐसे छोड़े हुए बच्चो को रखने के लिए यूरोप के राजाओ ने या सरकारों ने कुछ संस्थाए खड़ी किया जिनको CONVENT कहा जाता है | CONVENT का माने लावारिस बच्चो का स्कूल | CONVENT में पड़ने वाले बच्चो को माँ बाप का अहसास कराने के लिए उहाँ पर पड़ने वाले जो अध्याप्पक होते है उनको मादर फादर, ब्रादर और सिस्टर कहते है | आप सोच रहे होंगे उस समय अमेरिका यूरोप की क्या स्थिति थी, तो सामान्य बच्चों के लिए सार्वजानिक विद्यालयों की शुरुआत सबसे पहले इंग्लैण्ड में सन १८६८ में हुई थी, उसके बाद बाकी यूरोप अमेरिका में अर्थात जब भारत में प्रत्येक गाँव में एक गुरुकुल था, ९७ % साक्षरता थी तब इंग्लैंड के बच्चों को पढ़ने का अवसर मिला। तो क्या पहले वहाँ विद्यालय नहीं होते थे? होते थे परंतु महलों के भीतर, वहाँ ऐसी मान्यता थी की शिक्षा केवल राजकीय व्यक्तियों को ही देनी चाहिए बाकी सब को तो सेवा करनी है।
आप को क्या चाहिए ???कोन्वेंट????
या गुरुकुल ....
साभार : " स्वर्णिम भारत" राजीव भाई
क्या आप भी अपने बच्चो को गटर (CONVENT ) में भेजते है ? ? ?
करीब २५०० सालो से यूरोप में बच्चे पालने की परंपरा नही थी बचा पैदा होते ही उसे टोकरी में रख कर लावारिस छोड़ दिया जाता था अगर किसी चर्च की ब्यक्ति की नजर पड़े तोह वो बच जाता था नही तोह उसे जानवर खा जाते थे |
कोन्वेंट का सच :
जिस यूरोप को हम आधुनिक व खुले विचारो वाला मानते हैं, आज से ५०० वर्ष पहले वहाँ सामान्य व्यक्ति 'मैरेज' भी नहीं कर सकता था क्योंकि उनके बहुत बड़े 'दार्शनिक' अरस्तू का मानना था की आम जनता मैरेज करेगी तो उनका परिवार होगा, परिवार होगा तो उनका समाज होगा, समाज होगा तो समाज शक्तिशाली बनेगा, शक्ति शाली हो गया तो राजपरिवार के लिए खतरा बन जाएगा । इसलिए आम जनता को मैरेज न करने दिया जाय । बिना मैरेज के जो बच्चे पैदा खोते थे, उन्हें पता न चले की कौन उनके माँ-बाप हैं, इसलिए उन्हें एक सांप्रदायिक संस्था में रखा जाता था, जिसे वे कोन्वेंट कहते थे उस संस्था के प्रमुख को ही माँ बाप समझे इसलिए उन्हें फादर, मदर, सिस्टर कहा जाने लगा ।
यूरोप के दार्शनिक रूसो के अनुसार बच्चे पति पत्नी के शारीरिक आनंद में बाधक है इसलिए इनको रखना अच्छा नही है क्योंकि शारीरिक आनंद ही सबकुछ होता है | और एक दशानिक प्लेटो के अनु सर हर मनुष्य के जीबन का आखरी उद्येश्य है शारीरिक आनंद की प्राप्ति और बच्चे अगर उसमे रुकावट है तोह उसको रखना नही छोड़ देना है |
ऐसे ही दूसरे दार्शनिक जैसे दिकारते , लेबेनित्ज़ , अरस्तु सबने अपनी बच्चो को लावारिस छोड़ा था |
ऐसे छोड़े हुए बच्चो को रखने के लिए यूरोप के राजाओ ने या सरकारों ने कुछ संस्थाए खड़ी किया जिनको CONVENT कहा जाता है | CONVENT का माने लावारिस बच्चो का स्कूल | CONVENT में पड़ने वाले बच्चो को माँ बाप का अहसास कराने के लिए उहाँ पर पड़ने वाले जो अध्याप्पक होते है उनको मादर फादर, ब्रादर और सिस्टर कहते है | आप सोच रहे होंगे उस समय अमेरिका यूरोप की क्या स्थिति थी, तो सामान्य बच्चों के लिए सार्वजानिक विद्यालयों की शुरुआत सबसे पहले इंग्लैण्ड में सन १८६८ में हुई थी, उसके बाद बाकी यूरोप अमेरिका में अर्थात जब भारत में प्रत्येक गाँव में एक गुरुकुल था, ९७ % साक्षरता थी तब इंग्लैंड के बच्चों को पढ़ने का अवसर मिला। तो क्या पहले वहाँ विद्यालय नहीं होते थे? होते थे परंतु महलों के भीतर, वहाँ ऐसी मान्यता थी की शिक्षा केवल राजकीय व्यक्तियों को ही देनी चाहिए बाकी सब को तो सेवा करनी है।
आप को क्या चाहिए ???कोन्वेंट????
या गुरुकुल ....
साभार : " स्वर्णिम भारत" राजीव भाई
No comments:
Post a Comment