Wednesday, 1 August 2018

इन मी लार्ड के कुछ महान कार्यो की चर्चा

सोशल मीडिया ने बहुतो की नींदे हराम की .........बड़े बड़े तुर्रम खा इसके खोपचे में आकर अपनी औकात के दायरे में सिमटने को मजबूर हुए .........
आज आपको कुछ वर्ष पुरानी एक घटना बताते है ..जो सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस एच एल दत्तू से सम्बंधित है ...........हुआ यूँ की वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद देश में मोदी सरकार सत्ता में आई .........
इससे पहले काले धन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने मनमोहन सरकार को विशेष जांच दल बनाने का आदेश दिया था .जिसे मनमोहन सरकार कई वर्ष तक टरकाती रही ..लेकिन उस समय इन जज साहब ने मनमोहन सरकार के खिलाफ कोई एक्शन नही लिया .......लेकिन मोदी के शपथ ग्रहण के कुछ ही समय बाद इनके मन में काले धन के मुद्दे पर SIT का मुद्दा अचानक से तूफ़ान बनके प्रचंड उतंड हिलोरे मारने लगा ..................और इन्होने मोदी सरकार के गठन के कुछ समय बाद ही .....................मोदी सरकार पर कठोर टिप्पड़ी कर डाली .............
( यद्दपि जमीनी तथ्य यह की मोदी ने प्रधानमन्त्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहला काम काले धन के मुद्दे पर SIT के गठन का ही किया था )
यही नही ........अभी मोदी सरकार को बने चंद महीने ही हुए थे कि इस मुद्दे पर भी इन्होने मोदी सरकार को लताड़ लगा डाली ....................समाचारों का शौक होने के कारण ये समाचार मेरे संज्ञान में भी आये ........................और फिर एक दिन ......शाम को हमने दत्तू साहब का पुराना इतिहास खोदना शुरू किया था ......................आधी रात होते होते खुदाई पूरी हुयी और खुदाई में एक घोटाले के अवशेष निकले .जो उस दौर के थे जब दत्तू साहब छोटे जज हुआ करते थे .उस समय इन्होने जजों के लिए आवंटित होने वाले प्लाट के विषय में घोटाला किया था ..............इन्होने एक प्लाट अपने नाम एलाट कराया था और एक प्लाट अपने परिवार के एक नावालिग़ बच्चे के नाम से ...............जबकि नियम और कानून के हिसाब से कोई जज दो प्लाट एलाट नही करा सकता है ............फिर उसी खुदाई में पता चला की इन मी लार्ड पर भ्रष्टाचार के तमाम अन्य आरोप भी है ...........
अब इन मी लार्ड के कुछ महान कार्यो की चर्चा ............दत्तू साहब उस बेंच का हिस्सा रहे जिसने सोनिया के दामाद रावर्ट वाड्रा के भ्रष्टाचार और घोटालो की जांच करने वाली याचिका ये तर्क देते हुए खारिज कर दी थी कि .........आप सस्ती लोकप्रियता के लिए रावर्ट वाड्रा की इज्जत से नही खेल सकते है ......आप इसलिए याचिका दायर किये है क्योकि रावर्ट वाड्रा एक बड़ी राजनैतिक हस्ती के दामाद है .................
मी लार्ड दत्तू साहब वही जज है जिन्होंने भ्रष्टाचार गलत आचरण और मोदी के खिलाफ झूठी शाजिशे रचने वाली महिला तीस्ता शीतलवाड़ की गिरिफ्तारी को रोकने के लिए ....................कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के फोन पर ही .............गिरिफ्तारी पर रोक लगा दी थी .........

खैर उस रात सबूतों की खुदाई सफल रही फिर वह सबूत सार्वजानिक समाज के संज्ञान का हिस्सा बन गए थे और फिर मी लार्ड को समझ में आ गया था .............कि भारत की जनता अब अगड़ाई लेने लगी है .............#पवन_अवस्थी

No comments:

Post a Comment