Friday, 3 August 2018

 कश्मीर ही पाकिस्तान का कोर इस्यू नही है....
पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर IFS(R) जो अमेरिका और चीन में भी भारत के रह चुके है वर्तमान में टाटा सन्स लिमिटेड के ग्लोबल कारपोरेट अफेयर के अध्यक्ष है. उनका कहना है कि पाकिस्तान का कश्मीर ही कोर इस्यू नही है. बल्कि उसका कुछ और एजेंडा है..उन्होंने तर्क दिया कि जैसा पाकिस्तान कहता है कि उसका कश्मीर कोर इस्यू है तो उसने 26/11को मुंबई में आतंकी हमला क्यो करवाया? ISI ने अपना श्रीलंका, नेपाल, बंग्लादेश में नेटवर्क क्यो फैला रखा है?
एक प्रश्न के जबाब में उन्होंने यह भी कहा कि सिंधू नदी जल समझौते से पूर्व पाकिस्तान के शासक कहते थे कि भारत और पाकिस्तान के मध्य 5 नदियों के जल का बंटवारा पर समझौता हो जाय तो फिर भारत और पाकिस्तान के मध्य कोई समस्या नही रहेगी और सम्बन्ध बहुत अच्छे हो जायेगे लेकिन ज्योंही सिंध जल समझौता हुआ उसने तभी से कश्मीर में फसाद कराना शुरू कर दिया.

No comments:

Post a Comment