Friday, 3 August 2018

: सोनिया गांधी ने 2006 में असम विधानसभा चुनाव  के लिए किया था अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन -- विकीलीक्स 
विकीलीक्स द्वारा जारी किए गए 2006 के कुछ केबल से कांग्रेस के एक और राष्ट्रद्रोही कृत्य का खुलासा हुआ है जिसमें कांग्रेस ने अपने वोट बैंक के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम में सेटल होने दिया, अभी तक तो बस है आरोप लगा करते थे कि कांग्रेस बांग्लादेशियों को सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए भारत में रखना चाह रही है किंतु अब विकिलीक्स ने उन आरोपों पर मुहर लगाते हुए जो खुलासे किए हैं वो नींद उड़ा देने वाले हैं,
फरवरी 2006 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी असम के विधानसभा चुनाव का इलेक्शन कैंपेन लॉन्च करने असम राज्य के दौरे पर थी उस समय कांग्रेस कर्नाटक और बिहार के चुनाव हार चुकी थी, केरला पश्चिम बंगाल के चुनाव आने वाले थे जो बहुत ही कठिन होने जा रहे थे, उस समय कांग्रेस अपने प्रतिद्वंदी असम गण परिषद और भारतीय जनता पार्टी उसे तो मजबूत थी किंतु फिर भी कांग्रेस अपना प्रमुख मुस्लिम वोट बैंक का एक बड़ा हिस्सा खो चुकी थी, जिसे पुनः प्राप्त करने हेतु निर्लज्जता की सीमा तोड़ते हुए खुल्लम खुल्ला सोनिया गांधी ने पनर चेक फॉरेनर्स एक्ट को अमेंड करने कि घोषणा की, जैसे कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत से डिपोर्ट ना किया जा सके, सोनिया गांधी ने उस बारे में दौरे मे आतंकवादी संगठन उल्फा का भी समर्थन किया था,
और कांग्रेस में भारतीय सेना पर दबाव बनाया कि वह कि वह आतंकी संगठन उल्फा के साथ चल रहे संघर्ष को रोकें और सीजफायर घोषित करे,
आज असम में मुस्लिम जनसंख्या लगभग 34% है, और असम में सत्ता किसके हाथ में होगी इसका निर्णय यही मुस्लिम वोट बैंक करता है ,और आसाम में मुस्लिम वोट ही कांग्रेस की राजनीतिक शक्ति का ईंधन है, और उसी मुस्लिम वोट बैंक में बड़ी संख्या में अवैध बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिए भी है,
Rohan Sharma,

No comments:

Post a Comment