आखिर क्यों किसी राष्ट्र के सभी नागरिकों का अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित और राष्ट्रवादी होना जरूरी है?आखिर इतने सारे ‘वाद’ हैं तो राष्ट्रवाद को इतना बड़ा क्यों समझें?
क्योंकि.......
राष्ट्र आपकी सुरक्षा का पहला घेरा है....
अगर राष्ट्र सुरक्षित है तो प्रांत सुरक्षित है.....
अगर प्रांत सुरक्षित है तो शहर सुरक्षित है......
अगर शहर सुरक्षित है तो ग्राम सुरक्षित है.......
अगर ग्राम सुरक्षित है तो मोहल्ला सुरक्षित है......
अगर मोहल्ला सुरक्षित है तो घर सुरक्षित है......
अगर घर सुरक्षित है तो आपका परिवार सुरक्षित है......
राष्ट्रवादी होना अपने परिवार व खुद अपनी सुरक्षा के प्रति सजग होना है। जो राष्ट्रवादी नहीं है वह खुद अपने परिवार की सुरक्षा के लिये खतरा है और दूसरों के भी।
बार-बार देखा गया है कि जो लोग अपने देश की राष्ट्रद्रोही ताकतों को रोकने में असफल रहे उन्होंने सब कुछ खो दिया, सम्मान, सुरक्षा, परिवार।अगर कोई राष्ट्र की सुरक्षा को हानि पहुंचाने वाले तत्वों का समर्थन कर रहा है और आप बिना प्रतिवाद करे सुन रहे हैं तो आप अपने देश ही नहीं अपने पूरे वजूद को, हर उस चीज को जिससे आपको प्यार है, खतरे में डाल रहें हैं।
जो गलत है उसे गलत कहने से डरिये मत, शब्दों को क्षीण मत करिये।
राष्ट्र की सुरक्षा ही व्यक्ति की सुरक्षा है।
No comments:
Post a Comment