यह कोई सिंगापुर या स्विट्जरलैंड नहीं है....
यह भारत का राष्ट्रीय राजमार्ग-6 जो शिलांग, मेघालय में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बनवाया गया है, शिलांग जिसको स्कॉटलैंड ऑफ ईस्ट के नाम से भी जाना जाता है....
मोदी सरकार लगातार नॉर्थ इस्ट के उन सभी क्षेत्रों को सड़क यातायात, रेल यातायात, हवाई यातायात से जोड़ रही है जिसको आजादी के 70 वर्षों तक नजरंदाज किया गया....
ड्रोन कैमरे से ली गई यह खूबसूरत तवीर देख के लगता है नहीं की यह भारत की सड़कें है, परन्तु सत्य यही है कि ये भारत की ही सड़कें है....
बताइए क्या कारण था कि भारत का इतना खूबसूरत क्षेत्र आजादी के 70 वर्षों तक देश से कटा रहा, यह पिछली सरकारों के अटकाना, लटकाना, भटकाना की नीति को दर्शाता है....
जब साफ नीयत से सही विकास होता है तो ऐसे खूबसूरत परिणाम देखने को मिलते है, जिसकी शायद ही इन नॉर्थ ईस्ट के क्षेत्र वासियों ने कभी कल्पना की होगी.....
No comments:
Post a Comment