Friday 18 August 2017

तपती गर्मी में इस महल में बिना पंखें के लगने लगी है सर्दी

जयपुर का आलिशान हवामहल महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाई थी। इसकी खास बात यह है कि यहां पर भीषण गर्मी के मौसम में भी ठंड़ी हवा लगती है। यहां पर हर तरफ हवा के लिए वेंटिलेशन का इंतजाम किया गया है। इसी कारण इस महल का नाम हवा महल रखा गया था।इस महल का निर्माण खास रानियों की सुविधाओं के लिए करवाया गया था। इमारत के हर तरफ झरोखें इसलिए रखें गए थे ताकि रानियों को निकलने वाले जलूस को देखने में सुविधा रहे। वह आसानी से हर आयोजन के देख सकें। हवामहल अपनी खासियत के कारण दुनिया भर में मशहूर है। इस इमारत में आनंदपोल और चांदपोल नाम के दो दरवाजे हैं। हवामहल में गर्मी के मौसम में भी पंखे की जरूरत नहीं पड़ती।

No comments:

Post a Comment