Thursday, 24 August 2017

माँ के बारे में कुछ भी लिखा जाए वो कभी पूरा नही हो सकता. माँ का त्याग और बलिदान के मुकाबले सब कुछ कम है।
एक माँ ऐसी भी है जो अपनी जान देकर अपने बच्चों को जिवन दे देती है।
हाँ वो है मादा बिच्छू, जो अपनी पीठ पर अंडे देकर उनकी सुरक्षा के लिए अपने अन्डो को अपने साथ ही उनको पीठ पर ढोती रहती है और जब वे लारवा बनते है तो अपनी माँ की ही पीठ को चाट-चाट कर जीवित रहते है और वे बड़े होते रहते है। और अंततः माँ कमजोर होते-होते मर भी जाती है लेकिन उसके स्वार्थी बच्चे उसे तब तक चाटते रहते है जब तक उसका वजूद रहता है।

No comments:

Post a Comment