Monday, 1 January 2018

vyang



"दुनिया में जो देशों ने अपना प्राचीन धर्म छोड़कर अन्य धर्मो(पुरखो) को गले लगाया है वह सभी अशांति में गिरे नज़र आते है! पितृ दोष !"
घनश्याम साक्षीभावक
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

एक नामी गिरामी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने मरीज को तुरंत बायपास सर्जरी करवाने की सलाह दी।
मरीज नर्वस हो गया किंतु तुरंत तैयारी में लग गया।
*ऐसे वक्त थोडा संयम रखकर सेकंड ओपीनियन लेना ज्यादा ठीक होता।*
ऑपरेशन के पहले वाले सारे टेस्ट हो जाने के बाद डॉक्टर की टीम ने बजट बताया, जो की मरीज को बहुत ज्यादा लगा।
लेकिन *जान है तो जहान है* यह सोचकर वह फॉर्म भरने लगा... व्यवसाय के कॉलम के आगे उसने C.B.I. लिख दिया।

अचानक हॉस्पिटल का वातावरण ही बदल गया। डॉक्टरों की दूसरी टीम चेकअप करने आयी। री-चेकींग हुआ और टीम ने घोषित किया की ऑपरेशन की जरूरत नहीं है। मेडिसिन खाते रहिये ब्लाकेज निकल जायेगा।
.मरीज *Central Bank of India* का एम्प्लॉई था।
Jitendra Pratap Singh

No comments:

Post a Comment