10TH पास मिस्त्री ने मारूति-800 से
बना दिया हेलिकॉप्टर ..!
किसी भी इंसान के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं होती बस उसे पहचानने की देरी होती है। यही हुआ जब सिर्फ 10वीं कक्षा तक पढ़े केरल के एक शिक्षक ने मारुति 800 कार के इंजन से हेलीकॉप्टर बना दिया।ये रोचक कारनामा करने वाले 54 साल के डी सदाशिवन को स्कूल के प्रिंसिपल ने सिर्फ एक मॉडल हेलीकॉप्टर बनाने को कहा था, ताकि बच्चों को सिखाया जा सके। 4 साल की मेहनत के बाद उन्होंने ऐसा हेलीकॉप्टर बना दिया, जो वास्तव में उड़ सकता है। इस हेलीकॉप्टर की टेस्ट फ्लाई एक महीने बाद होगी। महज 10वीं कक्षा तक पढ़े डी सदाशिवन केरल के कंजिरापल्ली एक इंजिनियरिंग की शॉप चलाते हैं।
उन्होंने इस हेलिकॉप्टर को खुद ही बनाया है। उनके मुताबिक, इसे बनाने में चार साल का समय लगा। उन्होंने इसके अंदर मारुति 800 का इंजन लगाया है, साथ ही गियर बॉक्स का भी प्रयोग किया है। बाकी पुर्जे उन्होंने अपने ही गैराज में बनाये हैं। इस हेलिकॉप्टर को एल्युमिनियम और लोहे की मदद से बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment