Friday, 10 March 2017

भारत की बेटी ने फिर बढ़ाया देश का मान, एक बार घायल होने के बावजूद भी दोबारा पहुंची जंग के मैदान में

भारत की महिलाओं ने हमेशा भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है. 2016 में रियो में हुए ओलिंपिक खेलों में भारत की दो बेटियों ने भारत का नाम रोशन किया था और एक बार फिर भारत की एक बेटी ने देश का नाम रोशन किया है. भारत की इस बेटी का नाम है रणबीर कौर.मूल रूप से भारत की रहने वाली  रणबीर कौर पहली सिख युवती है, जो 2003 में अमेरिकी सेना में शामिल हुईं थी. आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि जब रणबीर सेना में शामिल हुई थी तब उनकी उम्र महज 17 साल थी. रणबीर कौर का जन्म पंजाब के जालंधर के निज्जरन गांव में हुआ था. अपने पिता के साथ 7 साल की उम्र में वो अमरीका गयी थी.2005  में अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस शहर में आए भयावह कैटरीना तूफान में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उन्होंने गुरुद्वारे के आसपास के कई नागरिकों की जान बचाई थी. इसके बाद तूफान में तबाह हुए गुरुद्वारे से उन्होंने धार्मिक गुरु ग्रंथ साहिब को भी सुरक्षित किया था. पंजाब की बेटी रणबीर ने अमेरिकी सैन्य इतिहास के सबसे कठिन मिशन माने जाने वाले अफगानिस्तान और इराक में यूएस आर्मी की ओर से भी हिस्सा लिया और कई बार अपनी बहादुरी का परिचय दिया. इराक मिशन के दौरान वे घायल हो गईं थीं. घायल अवस्था में ही उन्हें अमेरिका वापस भेजा गया था. लेकिन उन्होंने ठीक होने के बाद इराक में वापस अपनी यूनिट को ज्वॉइन किया और अपनी बहदुरी का परिचय दिया. रणबीर ने दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया है कि भारत की महिलायें किसी भी क्षेत्र में किसी से भी कम नहीं हैं.

No comments:

Post a Comment