Friday 24 March 2017

CM शिवराज सिंह चौहान का ऐतिहासिक कदम, शहीद सैनिकों के माता-पिता को हर महीने 5000 रुपये पेंशन...

मध्यप्रदेश  सरकार ने अपने प्रदेश में रहने वाले शहीद सैनिकों के माता-पिता को 5000 रुपये की मासिक पेंशन देने का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह सिंह ने कहा कि जिन शहीदों की पत्नियां माता-पिता के भरण-पोषण से इंकार कर देती हैं तो सरकार ऐसी स्थिति में माता-पिता के भरण-पोषण का भार उठायेगी और उन्हें आजन्म 5000 रुपये की मासिक पेंशन देगी। माता-पिता में से एक के निधन के बाद भी यह पेंशन जारी रहेगी। पेंशन तभी बंद होगी जब माता-पिता दोनों का निधन हो जाये। सरकार ऐसे बहुत से कदम उठा रही जिससे हमारे देश के जवान निश्चित होकर शिमा पर हमारी रक्षा कर सके और वो विस्वास हो की उनके पीछे उनकी सरकार उनके परिवार का ख्याल रखने के लिए है।

No comments:

Post a Comment