Thursday 11 May 2017

बुर्को को जलाकर मनाया महिलाओ ने जश्न, इस्लामी स्टेट से आज़ादी का जश्न ...

आतंकी संगठन आईएसआईएस के चंगुल से अब सीरिया का मानबिज शहर आजाद हो चुका है। इस जीत का जश्न मनाने के लिए वहां की जनता ने सड़कों पर रैलियां निकाली। महिलाओं ने भी इस मौके को अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हुए मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले हिजाब को जला दिया।
यूएस आर्मी की मदद से सीरिया डेमोक्रेटिक फोर्स ने मानबिज पर वापस अपना कब्जा पा लिया। सीरियन कुर्दिस न्यूजएजेंसी आन्हा द्वारा इन महिलाओं का वीडियो भी जारी किया गया। आईएस ने यहां 2014 से ही कब्जा कर रखा था। बीते तीन वर्षो से आईएस के आतंकी महिलाओं का उत्पीड़न कर रहे थे। उन्हें सेक्स स्लेव बनाया जाता था।
आज़ादी के बाद ये सभी महिलाएं कुरदीश इलाकों में पहुची और इन्होंने अपने बुर्क़े उतार फेंके कुछ महिलाओं ने उसे जलाया भी और इस्लामी स्टेट मुर्दाबाद के नारे भी लगाए महिलाओ ने बताया की इस्लामी स्टेट के आतंकी उनके बलात्कार पर अल्लाह के नारे भी लगाते थे तथा बलात्कार ना होने देने पर तरह तरह के अत्याचार किये जाते थे इस्लामी आतंकी महिलाओं की जांघो पर खौलता पानी भी डालते थे तथा कई कई आतंकी 1 महिला से बलात्कार करते थे जो महिलाएं दिखने में खूबसूरत नहीं थी और जिन महिलाओ की उम्र अधिक हो गयी थी इस्लामी आतंकी उन्हें गोली मार रहे थे ये सब यातना झेलने के बाद आज़ादी के जश्न में महिलाओ ने इस्लामी बुर्क़े को जलाया

No comments:

Post a Comment