Saturday 6 May 2017

 चारा चोरी के सिद्ध आरोपों के बाद लालू यादव पर एक और गंभीर आरोप लगा है और वो आरोप है बिहार में अपराध के सबसे बड़े नाम शहाबुद्दीन को संरक्षण देने का।  आये दिन भाजपा ,संघ , हिंदुत्व और मोदी पर उलटे सीधे कमेंट करने वाले  लालू यादव व बिहार के कुख्यात अपराधी  शहाबुद्दीन के बीच संबंधो का पर्दाफाश हो गया है।लालू के खिलाफ सबूत  के तौर पर एक टेप जारी हुआ है। बता दे,  इस टेप के जारी होने के बाद बिहार की राजनीति में जबर्दस्त उबाल आ गया है।आरोप में बताया गया है की सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सत्ता के दुरूपयोग करते हुए लालू यादव इस कुख्यात अपराधी  से जेल में भी बात करते थे।  इसे लेकर भाजपा सहित पूरे विपक्ष ने बिहार के सत्‍ताधारी महागठबंधन सरकार पर हमला बोला ही है साथ ही  केंद्र सरकार से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए राजद से शहाबुद्दीन को तत्काल पार्टी से निकालने की बात की है।इस तरह की खबर मिलने के बाद अब  इस मामले में विपक्ष ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने को कहा है। । वही भाजपा का कहना है कि  इस मामले में  अब सरकार  को आगे  आना होगा और साथ ही इस मामले में कड़ी कारवाही  भी करनी होगी MORE FROM THE WEB सीएम योगी का आदेश भी नहीं दिला सका महिला को न्याय, दिन-रात बस बहा रही है आंसू पूरा असम राज्य तीन महीने के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित , ताकि  सत्ता की आड़ में पल रहे इस गद्दार को सजा मिल सके। उन्होंने कहा की राज्यपाल को भी पूरे प्रकरण में हस्तक्षेप करते हुए लालू पर कड़ी से कड़ी कारवाही करनी  चाहिए और पूरे मामले को देखना चाहिए।  वही दूसरी तरफ सुशील मोदी ने कहा कि इस मामले में  बिहार सरकार को तुरत एडवायजरी जारी करनी चाहिए। हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा  के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा है कि इससे ये स्पष्ट तौर पर  साबित हो गया है कि प्रदेश में अपराधियों के संरक्षण में सरकार चल रही है साथ ही कहा   लालू जैसे खतरनाक लोगो का सत्ता में रहना देश के लिए खतरे से खली नहीं है। वहीं, इतना सब कुछ होने की बावजूद भी इस कुख्यात आरोपी  देते हुए  राजद नेता जगदानंद सिंह ने कहा है कि जेल के भीतर से शहाबुद्दीन का लालू से बातचीत करना तो गलत है , लेकिन हम शहाबुद्दीन को पार्टी से नहीं निकालेंगे। वो हमारी पार्टी के नेता हैं और रहेंगे। जगदानंद ने कहा कि इस टेप से बिहार के गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। दूसरी तरफ  जदयू ने भी  इस मामले पर अपना पल्ला झाड़ लिया है, पार्टी के प्रवक्ता नीरज ने कहा कि बिहार में सुशासन का राज है और रहेगा। ऐसे किसी भी बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिससे बिहार में सुशासन की छवि खराब हो। वही कारवाही पर पहल करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि पहले ये देखना होगा कि वायरल हो रहा टेप कब का है। जहाँ  एक तरफ जगदानंद जैसे लोग आरोपी शहाबुद्दीन का पक्ष ले रहे है वही  इस खुलासे के बाद मृतक पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने कहा है कि लालू यादव और शहाबुद्दीन का रिश्ता जगजाहिर है। उन्होंने लालू पर कटाक्ष करते हुए कई सवाल खड़े किये है - * कहा - जब जेल से शहाबुद्दीन फोटो वायरल कर सकता है तो फोन पर बातचीत क्यों नहीं कर सकता? * लालू की सरकार में शहाबुद्दीन की भूमिका हमेशा ही अहम रही है, और ऐसे लोग सरकार में आंतरिक रूप से सहयोग करते हैं। * आशा रंजन ने कहा कि मैंने अपने पति की हत्या में जब कैफ की तस्वीर तेजप्रताप संग वायरल हुई थी तभी कहा था कि इस हत्या के पीछे भी शहाबुद्दीन का हाथ है। शहाबुद्दीन को बिहार से हटाकर तिहाड़ जेल शिफ्ट किया जा चुका है, बिहार में सुशासन का राज है। अब तो इस बारे में  लालू प्रसाद ही ज्यादा बेहतर बता सकते हैं कि आखिर ये मामला क्या है? लेकिन आज हर व्यक्ति के मन में ये सवाल उठा है कि हमारे ही देश को खोखला करने वाले कुख्यात आरोपी और साथ ही उसे शरण देने वालो को सत्ता में रहना चाहिए ?
...........................................................................



Republic का ओपनिंग धमाका! पूरी बिहार सरकार को चला रहा है माफिया डॉन शाहबुद्दीन!
अर्नब गोस्वामी ने आज अपना चैनल #Republic ऑन एयर कर दिया। पहले दिन ही अर्नब ने अपनी धमाकेदार एंट्री से बिहार की राजनीती में भूचाल ला दिया! अर्नब ने अपने शो में लालू प्रसाद यादव और डॉन शाहबुद्दीन की कथित ऑडियो टेप सुनाई! जिसमें दो लोगों का वार्तालाप सुना जा सकता है! यह दावा किया जा रहा है कि इनमें एक आवाज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और दूसरी शाहबुद्दीन की है। ऑडियो में शाहबुद्दीन की तरफ से लालू प्रसाद यादव से सीवान के एसपी को हटाने की बात सुनी जा सकती है।
http://www.indiaspeaksdaily.com/republics-opening-bang-maf…/ #ISD#IndiaSpeaksDaily

.............................................................................................

लालू यादव और शहाबुद्दीन से बातचीत जिस मसले को हो रही है असल में वह मसला जानना हर हिंदू के लिए बहुत जरूरी है
सिवान में रामनवमी का जुलूस हर साल निकलता है जिस पर मुस्लिम लोग खासकर शहाबुद्दीन के लोग चाकूबाजी पत्थरबाजी करते हैं ...इस साल रामनवमी का जुलूस निकला है तब वहां के एसपी ने बेहद सख्ती से मुसलमानों से निपटा इसी बात पर गुस्सा होकर शहाबुद्दीन ने लालू को फोन लगाया और उस SP को मार डालने की बात कही और कहा कि आप इस रामनवमी के जुलूस को रुकवा दीजिए आखिर हमारे मुस्लिम एरिया में से रामनवमी का जुलूस हिंदू कैसे निकाल सकते हैं

उसे गुस्सा इस बात का था कि इस बार दंगा नहीं भड़का इस बार किसी हिंदू की जान नहीं गई और मजे की बात यह है कि मुस्लिमों के वोट बैंक का प्यासा लालू उसकी हां में हां मिला रहा था
यह लालू अपने आपको यदुवंशी कहता है यदुवंशी जो कृष्ण के वंशज हैं जो हिंदू संस्कृति सनातन धर्म के सच्चे वाहक हैं जिनका काम ही गौ सेवा और हिंदू धर्म की सेवा है वह वोट के लिए अपने ही हिंदू भाइयों का कत्ल करवाने की साजिश रच रहा है
शर्म है लालू यादव तुम पर और नीतीश कुमार तुम तो सत्ता के लिए अपनी मां को भी बेच सकते हो MC दोगले।


No comments:

Post a Comment