Hitler ने कहा था :
If you win, you need not have to explain...If you lose, you should not be there to explain........
अगर आप जीते तो आपको कोई स्पष्टीकरण देना नही पड़ेगा और अगर हारे तो आप स्पष्टीकरण देने के लिए जीवित नही रहेंगे ।
अगर आप जीते तो आपको कोई स्पष्टीकरण देना नही पड़ेगा और अगर हारे तो आप स्पष्टीकरण देने के लिए जीवित नही रहेंगे ।
भारत मे हिन्दू ठीक इसी दशा को प्राप्त हो चुके हैं ।
बड़े भाग्य से हिंदुओं को मोदी और योगी जी जैसे दो नेता मिले हैं ।
ये निर्णायक लड़ाई है ।
हम हिंदुओं के लिये ये जीवन मरण का प्रश्न है ।
हमारे लिए ये ज़रूरी है कि मोदी जी और भाजपा कम से कम अगले 15 साल तक जीते । हिंदुत्व की Forces को कैसे भी ........ by hook or crook देश की सत्ता पे काबिज रहना ही होगा .........
मोदी हमेशा लंबी planning बना के काम करते हैं । मोदी के दिमाग मे अगले 10 - 15 साल का blueprint तैयार है । मोदी अगले 10 सालों में देश को विश्व की सबसे ताकतवर आर्थिक और सामरिक महाशक्ति बनाने का दम रखते हैं ।
फिलहाल हिंदुओं के पास मोदी के अलावा अन्य कोई विकल्प नही है । सबसे उत्तम विकल्प भी वही हैं ।
बड़े भाग्य से हिंदुओं को मोदी और योगी जी जैसे दो नेता मिले हैं ।
ये निर्णायक लड़ाई है ।
हम हिंदुओं के लिये ये जीवन मरण का प्रश्न है ।
हमारे लिए ये ज़रूरी है कि मोदी जी और भाजपा कम से कम अगले 15 साल तक जीते । हिंदुत्व की Forces को कैसे भी ........ by hook or crook देश की सत्ता पे काबिज रहना ही होगा .........
मोदी हमेशा लंबी planning बना के काम करते हैं । मोदी के दिमाग मे अगले 10 - 15 साल का blueprint तैयार है । मोदी अगले 10 सालों में देश को विश्व की सबसे ताकतवर आर्थिक और सामरिक महाशक्ति बनाने का दम रखते हैं ।
फिलहाल हिंदुओं के पास मोदी के अलावा अन्य कोई विकल्प नही है । सबसे उत्तम विकल्प भी वही हैं ।
यदि आपकी रसोई में एकमात्र dish खिचड़ी ही है तो उसकी तुलना कुत्ते के गू से मत कीजिये क्योंकि 10 मिनट बाद आपने वही खाना है ।
यदि आपकी रसोई में सिर्फ एक ही थाली है तो उसमें थूका मत कीजिये क्योंकि शाम को आपने उसी थाली में भोजन करना है ।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यदि आपकी रसोई में सिर्फ एक ही थाली है तो उसमें थूका मत कीजिये क्योंकि शाम को आपने उसी थाली में भोजन करना है ।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुस्लिम कहते हैं कि हर मुसलमान बुरा नहीं होता लेकिन जब मैं अपने नजरिये से देखता हूँ तो मुझे हर मुसलमान बुरा ही लगता है ...... उसकी वजह ये ही है कि जब भी मैं कश्मीर ,असम केरल और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के बारे में पढता हूँ और सुनता हूँ तो यही महसूस करता हूँ कि वहां तो अच्छे और बुरे मुसलमान दोनों ही रहते होंगे न ? हिन्दू और मुसलमान अच्छे पड़ोसी भी होंगे न ? एक दूसरे के संग त्यौहार भी मनाते होने न ? कभी ईद की सिवईयां पड़ोसी के घर गयी होंगी कभी होली की गुजिया भी इधर आयी होंगी ......... फिर अचानक ऐसा क्या गुनाह कर दिया हिन्दुओं ने कि उनके साथ मारकाट होने लगी फिर अचानक क्या हुआ कि सभी मुसलमानों को अपने हिन्दू पड़ोसी बुरे लगने लगे ? ...
क्यूँ तिरंगा जलाने पर ये बुरे मुसलमान के मुंह पर तमाचे नहीं मारते ? क्यूँ हिन्दू लड़की के साथ बलात्कार होते वक़्त उनकी इज्जत नहीं बचाते ? और सबसे बड़ी बात जो मुझे खटकती है कि जिस समय बुरे मुसलमान हिन्दुओं को मार रहे थे उस समय अच्छे मुसलमानों ने रोका क्यूँ नहीं ? एक भी इमाम उलेमा ने बुरे मुसलमानों के लिए कोई फ़तवा जारी क्यूँ नहीं किया ? किसी भी अच्छी मस्जिद से ये आवाज़ क्यूँ नहीं आयी कि एक भी हिन्दू मरना नहीं चाहिए वो तुम्हारे भाई हैं अगर व उन्हें मारने का गुनाह किया तो अल्लाह तुम्हें दोजख की आग में जला देगा ?
क्यूँ अच्छे मुसलमानों ने बुरे मुसलमानों का हुक्का पानी बंद नहीं किया ? क्यूँ पूरे हिन्दुस्तान के अच्छे मुसलमानों ने सड़क पर उतर के विरोध दर्ज नहीं किया ? और कश्मीरी हिन्दुओं की जमीन, मकान, दुकान हड़पने के लिए सभी मुसलमान एक क्यूँ हो गये ? आज तक ...आज तक ..अभी तक ..इस पल तक किसी भी मुस्लिम संगठन ने बुरे मुसलमानों के खिलाफ आवाज़ क्यूँ नहीं उठाई ? क्या मान लिया जाए कि हिन्दुस्तान में अच्छे मुसलमान आटे में नमक के बराबर रह गये हैं ? आज अगर हिन्दुस्तान में अच्छे मुसलमानों को इज्जत और मान सम्मान की नजर से नहीं देखा जा रहा तो इसकी वजह उनकी ख़ामोशी ही है ।
अगर आप सच में अच्छे मुसलमान हैं तो आवाज़ उठाइये उन बुरे मुसलमानों के लिए जिनकी वजह से आपका वजूद भी दांव पर लग गया एक बात याद रखियेगा अपने ही देश में चाकू छुरे की नोंक पर मान सम्मान नहीं मिलता बल्कि हिकारत, नफरत, बददुआ ही मिलती है ......
#विट्ठलव्यास
#विट्ठलव्यास
No comments:
Post a Comment