Sunday 21 May 2017

mediya

सहारनपुर की तथाकथित भीम आर्मी जातिगत राजनीत चमकाने का तुष्टिकरण खेल है। वास्तव में भीम आर्मी का चोला ओढ़कर ये नक्सलियों और वामपंथियों का झुंड है जो अम्बेडकर के नाम दुरप्रयोग कर रहे है।
उमा शंकर सिंह
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

पृथ्वीराज के बाद यहाँ हिन्दू शासन खत्म हो
गया था, उसके बाद 500 साल मुग़लों ने 200 साल अंग्रेजो ने राज किया......

फिर 700 साल दलितों का शोषण किसने किया ?

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


सऊदी अरब के इस्लामिक सम्मेलन में मिंया नवाज शरीफ को धेले भर की भी लिफ्ट न मिलने से 
पाकिस्तान टीवी चैनलों में विलाप.कुछ नमूने:-
1..हम इस्लामिक दुनिया मे अकेली एटमी ताकत है लेकिन हमारे पीएम को सम्मेलन में मूक दर्शक बना कर रखा गया।
2.अफगानिस्तान के राष्ट्रपति और बंगला देश के पीएम को तो सम्मेलन में बोलने का मौका दिया गया लेकिन पाकिस्तान का नाम तक नही लिया गया।

3...अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से डोनाल्ड ट्रंप ने 40 मिनट की मुलाकात की और हमारे पीएम को 1 सेकंड का भी समय नही दिया।
4..सम्मेलन में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति और बंगला देश के पीएम डोनाल्ड ट्रंप के अगल-बगल गुमते रहे और हमारे पीएम को बैठा कर रखा गया।
5..यह सब इंडिया की कारस्तानी है की हम सम्मेलन में मख्खी की तरह भनभनाते रहे। हमे किसी ने नही पूछा।
6..पाकिस्तान की इतनी बेइज्जती आज तक कभी नही हुई ।
............................................................................
सवाल तो ये भी है क्या गरीब किसान टैंकर से दूध बेचते है? नही!
तो फिर डेयरी की सप्लाई के ये टैंकर इन्हें उपलब्ध कौन करवा रहा है

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
 नीच कांग्रेसी पहले गाय काटे अब यह देशद्रोही भी बन गए
मोदी सरकार के खिलाफ बुकलेट जारी करते हुए  कांग्रेस ने कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बता दिया ...
इतना ही नहीं भारत के कब्जे वाले कश्मीर को जम्मू कश्मीर नहीं लिखकर इंडियन ऑक्युपाईड कश्मीर लिखा है



,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

भारत में आज कुछ लोग आज़ादी की मांग कर रहे है, वो आज़ादी के नारे लगा रहे है
पर ये समझ में नहीं आता की वो आज़ादी किस से मांग रहे है
भारत पर तो आज किसी विदेशी का राज नहीं है, न ही अरब तुर्क लोगों का न ही किसी यूरोपीए देश का
भारत पर तो आज भारतीयों का ही राज है
और भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और आज़ाद देश है, फिर आज़ादी के नारे लगना कुछ समझ में नहीं आता
टॉमी रॉबिन्सन ने ये भी कहा की, जहाँ तक मुझे लगता है, हर देश के कुछ दुश्मन होते है
और वो उस देश में अस्थिरता चाहते है, ताकि वो देश परेशान हो, तरक्की न कर सके, और ऐसे दुश्मन ही दूसरे देश में लोगों को फंडिंग करते है, ताकि वो देश को अस्थिर करने वाली गतिविधियां चला सके, भारत में जो लोग आज़ादी की मांग कर रहे है, वो भारत के दुश्मनो के एजेंट प्रतीत होते है

No comments:

Post a Comment