Monday 3 July 2017

इजराइल के प्रमुख नेतन्याहु कौन है ? 
वैसे तो इजराइल का आम नागरिक भी किसी से कम नही मगर नेतन्याहु फैमिली का देश के प्रति योगदान तो ऐतिहासिक है। 
इनके बड़े भाई जो इजराइल के डेल्टा फोर्स के मेजर थे। 
बरसों पहले फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने एयर फ्रांस के विमान का अपहरण किया था उस विमान में 223 इजरायली नागरिक थे और उसे युगांडा ले गये।
जो देश अपने एक नागरिक के सताने पर युद्ध छेड़ने के लिए तैयार रहता है वो इतने सारे लोगों को कैसे बेसहारा छोड़ देता।
उस समय युगांडा में पागल और वहशी सरमुखत्यार इदी अमीन का शासन था जो इजराइल से चिढ़ गया था।
और युगांडा इजराइल से 4 हजार किलोमीटर से अधिक दूर है।
तब मेजर नेतन्याहु ने अदम्य साहस दिखाया था 200 से ज्यादा बंधकों को छुड़ा लिया था डेल्टा फोर्स ने ऐसे सुनियोजित तरीके से अटैक किया था कि युगांडा के सैनिकों को कुछ समझ में आये इससे पहले तो हल्ला बोल दिया था युगांडा के एंटबी एयरपोर्ट पर खड़े युगांडा एयरफोर्स के लाइन में खड़े सारे लडाकू विमान उडा दिये गये और डेल्टा फोर्स ने अपनी वापसी के लिए अपने चारों बोइंग में पेट्रोल भी उसी का भर लिया ।
दुःख सिर्फ इस बात का रहा कि इस दौरान मेजर नेतन्याहु को युगांडा के सैनिक की गोली लग गई।
और एक जांबाज सिपाही शहीद हो गए ।
आज के इजराइल के प्रमुख उसी जांबाज मेजर नेतन्याहु के छोटे भाई हैं।

अरून शुक्ला

No comments:

Post a Comment