Sunday 9 July 2017

हज़ारों लोगों ने मंगलुरु में बंतवल के RSS स्वयंसेवक श्री सारथ को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की !! अपराधियों द्वारा 4 जुलाई को उनपर चाकुओं से हमला किया गया था जिसमें में बुरी तरह जख्मी थे अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था कल उनका देहान्त हो गया। #श्रद्धांजलि शत शत नमन !!
............................................................................

भारत भूटान चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच कांग्रेसी नेताओं की चीन के राजदूत से दिल्ली में मुलाकाते ....!!!

कांग्रेस और गाँधी परिवार चाहता है की चीन और पाकिस्तान भारत पर किसी न किसी तरह से हावी हो जाए और उस शर्मनाक स्थिति को भुना कर कांग्रेस दोबारा से सत्ता में बापसी कर सके .....................इसके लिए नेहरु गांधी परिवार पाकिस्तान चीन या किसी भी देशी विदेशी आतंकी संगठन की भी मदद लेने से नहीं शर्मायेगा ......................जो लोग अटल सरकार के दौर की घटनाओं से परिचित है उनको जानकारी होगी की अटल सरकार के दौर में घटी कई घटनाओं पर शक की सुई नेहरु गांधी परिवार के गिरोह पर उठी थी !!!
समाचार आ रहे है की भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में चीन के राजदूत से मुलाक़ात की थी.अब एक समाचार और कुछ दिन पहले आसाम के पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने सपरिवार चीन के राजदूत से मुलाक़ात की !!
हथियारों के अंतर्राष्ट्रीय दलाल से राहुल गांधी की मुलाक़ात ...........!!!
कंग्रेस और नेहरु गांधी परिवार के देशद्रोही कारनामो की लिस्ट इतनी जादा विशाल है की इनको याद रखना सामान्यतः असंभव है .......आज भारत चीन के बीच भूटान सीमा पर तनाव के परिद्रश्य के बीच समाचार आया की राहुल गांधी ने दिल्ली में चीन के दूतावास में जाकर चीन के राजदूत से मुलाक़ात की ..फिर जब मीडिया में ये समाचार आया तो एक तरफ कांग्रेस ने इस मुलाक़ात से ही इनकार कर दिया दूसरी तरफ .चीन के दूतावास ने भी राहुल गांधी से मुलाक़ात की सूचना अपनी साईट से तत्काल डिलीट कर दी .इन्ही खबरों के बीच मुझे एक घटना याद आ गयी जो मनमोहन सरकार के दौर की है .उस समय रक्षा सौदों में भीषण घोटाले हुआ करते थे ........उन घोटालो को कांग्रेस अपने अन्य गिरोह के साथ ही रवि वर्मा नाम के एक कांग्रेसी के जरिये अंजाम दिया करती थी ......................फिलहाल हथियार बेचने वाली एक फार्म के साथ राहुल गांधी की मुलाक़ात का एक तथ्य ............पोस्ट से सम्बंधित अन्य पिक इसी पिक के कमेन्ट बाक्स में देखे !!!
संवंधित तथ्य कंपनी के आतंरिक रिकार्ड में दर्ज तथ्यो का हिस्सा है !!
पवन अवस्थी

No comments:

Post a Comment