Tuesday, 4 July 2017


मोदी के खिलाफ कुछ सुन नहीं सकतीं जसोदाबेन

आज जहां अदने से गांव के प्रधान भी आलीशान घर बनवाकर रहते हैं, वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन एक जर्जर मकान में रहती हैं। यह मकान है गुजरात के ब्राह्मणवारा गांव में, जहां  उनका मायका है। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जसोदाबेन कितनी सादगी और त्याग भरी जिंदगी गुजार रहीं हैं। मामूली सी पेंशन से जसोदाबेन अपना खर्च चला रहीं। 

मोदी के ससुराल ब्राह्णवारा गांव के लोग बताते हैं कि यशोदाबेन मोदी के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकतीं और उनकी फोटो हमेश पास रखती हैं। इतना ही नहीं मोदी के फोटो की प्रतिदिन पूजा करती हैं। जसोदाबेन के पति के प्रति इस प्रेम को देखकर गांव वाले निहाल रहते हैं। इसलिए कि मोदी उन्हें बरसों से खुद से दूर किए हुए हैं, फिर भी जसोदाबेन इतनी पतिव्रता हैं कि उन्हें दिल में बसाए हुए हैं।
.................................................
आज कुछ कपड़ा व्यापारियों से बात हुई ...मैंने जब उनसे पूछा कि आप कपड़ा व्यापारी आप लोग जीएसटी का विरोध क्यों कर रहे हैं जबकि यह टेक्स तो पब्लिक देने वाली है उन्होंने कहा कि हमारा विरोध जीएसटी को लेकर इसलिए है क्योंकि यह सारा बिल ऑनलाइन हो जाएगा साथ में इसमें हमारा कितना मार्जिन है वह भी ऑनलाइन हो जाएगा जिसे सरकार देख लेगी फिर हमारे प्रॉफिट के हिसाब से सरकार को यह भी अंदाजा हो जाएगा कि हम कितना कमा रहे हैं फिर हमको आयकर भी देना पड़ेगा क्योंकि जीएसटी में आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो चुका है
यानी अब समझ में आया कि कपड़ा व्यापारियों का असली दर्द क्या है इन्हें टैक्स नहीं देना है बस इन्हें बिजली चाहिए सड़क चाहिए इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए सुरक्षा चाहिए सब कुछ चाहिए लेकिन यह टेक्स नहीं देंगे लेकिन मोदी भी बहुत अलग इंसान है वह किसी को छोड़ने वाले नहीं है






No comments:

Post a Comment