Tuesday 4 July 2017

इस्राइल से भारत को मिलेगा हेरॉन टीपी ड्रोन...

इस्राइल सरकार भारत को मिसाइल से लैस 10 हेरॉन टीपी ड्रोन देने जा रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिका के साथ 22 गार्जियन ड्रोन का सौदा पूरा होने के बाद इस्राइल ने भारत को मिसाइलों से लैस अपने सबसे खतरनाक ड्रोन देने की पेशकश की थी। भारत इस्राइल से 10 हेरन-टीपी सशस्त्र ड्रोन्स खरीदेगा। यह सौदा 400 मिलियन डॉलर यानि लगभग 17 हजार करोड़ रुपये का होगा। बता दें कि भारतीय वायुसेना के पास इस्राइल में बने हैरप ड्रोन्स पहले से मौजूद हैं, जिसे सुसाइड ड्रोन के नाम से जाना जाता है। ये ड्रोन टोह लेने के अलावा अपने साथ दो किलो तक का बम लेकर उड़ान भरता है और किसी भी बंकर या फिर चलते हुए टैंक को निशाना बनाकर उससे जा टकराता है। टक्कर के साथ ड्रोन में लगा बम सक्रिय हो जाता है और उसके फटते ही आसपास मौजूद लोगों की मौत हो जाती है। हैरप ड्रोन्स क्रूज मिसाइल की तरह काम करते हैं, जो पहले टारगेट का पता लगाते हैं और फिर विस्फोट के जरिए उसे तबाह करते हैं। वहीं दूसरी तरफ, हैरॉन टीपी ड्रोन इससे कई अधिक खतरनाक है। यह ड्रोन हैरप ड्रोन के मुकाबले कहीं ज्यादा शक्तिशाली है। यह ड्रोन अपने लक्ष्य को खुद ब खुद खोज निकालता है और उसपर मिसाइलों की बरसात कर देता है। इसकी मिसाइलों का निशाना भी अचूक है।

No comments:

Post a Comment