Monday 10 July 2017

 भारत को आंख दिखाने वाला चीन GST की वजह से बर्बाद ...

रविवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, चीन को इस बार करीब 300  करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। GST के बाद भारत में चीन उत्पादों की बिक्री बिल्कुल ठंडी पड़ गई है जिसकी वजह से चीन डूबने की कगार पर पहुंच गया है। इससे पहले भी चीन की अर्थव्यवस्था कहां अच्छी चल रही थी। जिनपिंग अमेरिका की मदद और निवेश के भरोसे बैठे थे लेकिन अब अमेरिका ने भी फूटी कौड़ी देने से इनकार कर दिया है। GST लागू होने के आज 9 दिन बाद चीन के बाजार को जैसे सांप सूंघ गया है। ज्यादातर कंपनियां घाटे में जा रही हैं। हालांकि अलीबाबा ग्रुप थोड़ा संभला हुआ है जिसका दुनिया भर में कारोबार फैला हुआ है। भारत में भी उसकी कई फर्में चल रही हैं।
..........................................................
पतंजलि योगपीठ में पराक्रम सुरक्षा प्रा. लि. का लोकार्पण :
यह सुरक्षा एजेंसी देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय चेतना जगाने और देश के युवाओं में स्वस्थ शारीरिक व् मानसिक दक्षता का वातावरण निर्मित करने का कार्य करेगी .
'पराक्रम सुरक्षा आपकी रक्षा'
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिस देश में 85% हिंदू रहते हैं और उस देश के हिंदुओं को अपने पवित्र धाम की यात्रा संगीनों के साए में करनी पड़े यह हम सब के लिए बेहद शर्म की बात है
सोचिये ... इस देश में 15% मुस्लिम देश के तमाम एयरपोर्टों से बिना किसी संगीनों के साए में हज यात्रा करने जाते हैं
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सुबह से जहां देखो #ठोको सालो को चिल्ला रहा है..
#हिन्दुओ की सबसे बड़ी समस्या है कि ठोके किसे....क्यों की घर के पास...दोस्तों में..नौकरी में..जो बैठा है उसके साथ तो गंगा-जामुनी की पींगे मारते हैं...और जो बाहर हे इनसे वो ये सोचके छोड़ देते हो हमे क्या उसने क्या बिगाड़ा हमारा....तो हम क्यों पड़े चक्कर में.....हां..लेकिन ठोको सालो को .......गधो को अब तक लोमड़ी पहचानना आया नही है....रोज ऐसे ही एक एक कर शिकार होते रहोगे .जब तक अगला नम्बर खुद का नही आजाता.......और ठोकने की चिल्ला रहे हे...
Manish Soni

No comments:

Post a Comment