Sunday 2 July 2017

सभी G7 देशो जिनमे अमेरिका, जापान, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और इटली इत्यादि देश है में GST लागू है और ये सभी देश विकसित देश हो गए है तो यदि भारत मे सरकार ने टेक्स चोरी रोक कर GDP बढाने के लिए GST लागू कर दी है तो विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सीपीएम, राजद इत्यादि इसका सिर्फ इसलिए विरोध कर रही है कि वे टेक्स चोरी करने वालो के साथ खड़े दिखाई दे और देश की आर्थिक स्थिति अच्छी न बने..
@इन्हें सिर्फ चोरी और लूट मचानी है।

टेक्स चोर व्यापारी GST का विरोध करने का एक नए फार्मूला ढूंढ लिया है।
कह रहे है कि सरकार कुछ चीजों पर ज्यादा GST लगाकर अत्याचार कर रही है। ये व्यापारी बतावे की जब GST की दर चाहे कम हो ज्यादा उसका भुगतान खरीदने वालों को करना है और जब वे लोग कुछ नही कह रहे है तो आप लोगो को तो इससे क्या परेशानी है?
सीधी सी बात है कि आप लोगो कर अब टेक्स चोरी के रास्ते बंद हो रहे है इसलिए आप लोग नए नए जुमले बोल रहे हो।
...........................................................
आतंकी ख़तरे-
अमरनाथ यात्रा पे
कैलाश यात्रा पे
हिंदू तीर्थ पे
मंदिरों पे
कुंभ मेले मे
परिक्रमा पे
होलो पे
दीपावली पे
रथ यात्रा पे
स्वतंत्रता दिवस पे
गणतंत्र दिवस पे
आदि आदि.....
यहाँ तक कि क्रिसमस पे भी
पर कभी सुना ईद मोहर्रम उर्स मज़ार पे आतंकी हमले का ख़तरा?
और वो कहते हैं आतंक का कोई धर्म नही होता...
..............................................


No comments:

Post a Comment